whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Realme Narzo 70 Pro 5G: हाथ के इशारों से चलने वाला तगड़ा फोन लॉन्च, देखें Price से लेकर फीचर्स

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Price: Realme ने भारत में तगड़ा फोन लॉन्च कर दिया है जिसे आप हाथ के इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फोन में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। आइए फोन के फीचर्स और कीमत जानते हैं...
12:04 PM Mar 19, 2024 IST | Sameer Saini
realme narzo 70 pro 5g  हाथ के इशारों से चलने वाला तगड़ा फोन लॉन्च  देखें price से लेकर फीचर्स

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Price: Realme ने भारत में लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में कई जबरदस्त फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने स्मार्टफोन को मीडियाटेक 7050 चिपसेट के साथ पेश किया है। साथ ही फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज देखने को मिलती है। कैमरा के मामले में भी ये फोन काफी शानदार फीचर्स ऑफर कर रहा है जो सीधे तौर पर Redmi Note 13, Poco X6 Neo, iQOO Z9 5G, नथिंग फोन 2a को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है।

Advertisement

67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  

Narzo 70 Pro 5G में 50MP Sony IMX890 सेंसर और 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। खास बात यह है कि फोन में कुछ 'एयर जेस्चर' सपोर्ट मिलते हैं जो फोन को बिना टच किए कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G

Advertisement

हाथ के इशारों से आप फोन से कुछ बेसिक काम कर सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इस फोन में 10 से ज्यादा जेस्चर सपोर्ट दिए हैं और यह जेस्चर सपोर्ट थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी काम करते हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G

Advertisement

ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक

गीले हाथों से चला सकेंगे डिवाइस

इसके अलावा फोन में रेन वॉटर टच सपोर्ट देखने को मिल रहा है, जो बारिश के दौरान या गीले हाथों से स्मार्टफोन को यूज करने में मदद करता है। बता दें कि ये फीचर पहले इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई Realme 12 सीरीज में देखा गया था और वनप्लस 12 सीरीज में भी  इसी तरह के टच सपोर्ट फीचर देखने को मिलते हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G

Narzo 70 Pro 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 70 Pro 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। फोन में 6.67-इंच FHD AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी कुछ ही देर में कीमतों का खुलासा कर सकती है।

Narzo 70 Pro 5G

लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत भारत में 18,999 रुपये है जिसमें आपको 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि 8 GB RAM 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो