12 हजार से कम में आ रहा है तगड़ा Smartphone, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स
Realme Narzo 70x Launch Date and Price: Realme भारतीय बाजार में एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ अपनी P1 5G सीरीज को पेश किया है और अब कहा जा रहा है कि कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी Realme Narzo 70 सीरीज स्मार्टफोन ला रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि Narzo 70x को 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
गेमिंग में आएगा डबल मजा!
टीजर की बात करें तो कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि स्मार्टफोन लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ और भी बेहतर फास्ट-चार्जिंग ऑफर करेगा। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि ये नया अपकमिंग स्मार्टफोन कुछ मिनटों की चार्जिंग से दो घंटे तक चल सकता है।
Just 3 days to go until the big reveal! Get ready to experience better speed and performance with the upcoming launch of #realmeNARZO70x5G!
Launching on 24th April, 12 Noon.
Know more on @amazonIN: https://t.co/0ytaEdkh7y pic.twitter.com/QJwxChAkLA
— realme narzo India (@realmenarzoIN) April 21, 2024
कितनी होगी Realme Narzo 70x की कीमत?
ऑफिशियल पोस्टर के मुताबिक, डिवाइस का नाम Realme Narzo 70x होगा और इसकी कीमत 12,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन भारत में Amazon, Realme.com और रीटिल चैनल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कुछ बेहतरीन स्पेक्स मिल सकते हैं जो Narzo 70 Pro के बराबर होंगे।
Immerse yourself in a surreal world of clarity and fluidity!
Experience visuals better than before with #realmeNARZO70Pro5G's 120Hz Ultra Smooth AMOLED display.
Buy Now:@amazonIN: https://t.co/gpJKAm3ILa https://t.co/n3vAbwMAbF: https://t.co/yDuflNqF2n pic.twitter.com/yt4Ya8WPQ0
— realme narzo India (@realmenarzoIN) April 20, 2024
Realme 70 Pro 5G जैसे होंगे फीचर्स?
उम्मीद जताई जा रही है कि ये स्मार्टफोन Narzo 70 Pro स्मार्टफोन के समान या उससे कुछ कम फीचर्स ऑफर कर सकता है क्योंकि ये फोन बजट रेंज में आ रहा है। Realme 70 Pro 5G पहले से ही 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसमें LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट मिलता है।