whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल आज, 2 घंटे बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर

10:32 AM May 22, 2023 IST | Sumit Kumar
realme narzo n53 की स्पेशल सेल आज  2 घंटे बिक्री के लिए होगा उपलब्ध  जानें ऑफर

Realme Narzo N53 special sale: रियलमी ने पिछले हफ्ते भारत में नार्जो N53 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह Helio G88 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन आज यानी 22 मई को अमेजन और Realme India की वेबसाइट पर विशेष बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। चलिए रियलमी के इस नए फोन के बारे में जानते हैं सब कुछ…

Advertisement

Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल

कंपनी ने Narzo N53 को दो स्टोरेज वेरिएंट- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया है। दोनों फोन की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। देश में इस फोन की विशेष बिक्री Amazon और Realme India की वेबसाइट के माध्यम से दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे (स्थानीय समय) के बीच आयोजित की जाएगी।

विशेष बिक्री के दौरान इस फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज को 750 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज को 1,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस छूट का लाब लेने के लिए ग्राहकों को HDFC और ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से लैस OnePlus 10R पर भारी छूट, Flipkart से जल्द खरीदें

Realme Narzo N53 की खासियत

इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह Android 13 OS और Realme UI के साथ प्रीलोडेड आता है। फोन Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम और 128 GB तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज से जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा जा सकता है। इसमें 6 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।

Advertisement

कैमरे की बात करें तो रियलमी नार्जो एन 53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 0.3-मेगापिक्सल का कैमरा यूनिट शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

जहां तक बैटरी की बात है तो यह 5,000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है और जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

(brandxhuaraches.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो