whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Redmi 13 5G की लॉन्च से पहले कीमत लीक! सस्ते में मिलेगा 108MP का जबरदस्त कैमरा

Redmi 13 5G Price Leak: क्या आप भी 15 हजार रुपये के बजट में दमदार कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो 9 जुलाई तक इंतजार कर लें। रेडमी जल्द ही धांसू फोन ला रहा है। चलिए इसके बारे में जानें
03:55 PM Jul 07, 2024 IST | Sameer Saini
redmi 13 5g की लॉन्च से पहले कीमत लीक  सस्ते में मिलेगा 108mp का जबरदस्त कैमरा

Redmi 13 5G Price Leak: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi भारत में 9 जुलाई को Redmi 13 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से कुछ दिन पहले, ही इस बजट स्मार्टफोन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर लीक कर दी है। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि डिवाइस में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर मिलेगा। लीक हुई कीमत के साथ चलिए जानें डिवाइस में क्या कुछ रहेगा खास...

Advertisement

Redmi 13 5G की भारत में कीमत

टिपस्टर के अनुसार, हैंडसेट दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है: 6GB + 128GB और 8GB + 128GB। जिसमें बेस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि 8GB रैम वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये हो सकता है। डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है। हालांकि टिपस्टर ने जो कीमतें शेयर की हैं वो बिना किसी बैंक ऑफर के हैं। दूसरी तरफ Xiaomi ने Redmi 13 5G की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इसलिए, ये डिटेल्स लॉन्च के समय बदल भी सकती हैं। चलिए फोन के फीचर्स पर भी एक नजर डालते हैं...

Image

Advertisement

Redmi 13 5G के फीचर्स

कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.79-इंच की LCD FHD+ स्क्रीन होगी। डिवाइस स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE पर चलने वाला है और इसमें HyperOS मिलेगी। इसमें 33W चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी होगी। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की बात कही जा रही है।

आ रहे हैं ये प्रोडक्ट्स भी...

यह फोन सिक्योर ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है। फोन के ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर में आने की बात कही जा रही है। इसमें चार्जिंग के लिए हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और USB टाइप-C पोर्ट होने की संभावना है। इस बीच, कंपनी 9 जुलाई को Xiaomi Robo Vacuum Cleaner X10, Redmi Buds 5C, Xiaomi Pocket Power Bank और Power Bank 4i को भी पेश करेगी।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो