whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

200MP कैमरा वाले फोन का धड़ाम गिरा Price, साथ में बड्स भी दे रही कंपनी सस्ते में

Redmi Note 13 Pro 5G Price: क्या आप भी इन दिनों 30 हजार रुपये के बजट में कोई शानदार कैमरा वाला फोन ढूंढ रहे हैं? तो Redmi आपके लिए बेहतरीन डील लेकर आया है जहां फोन के साथ बड्स भी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए इस खास डील के बारे में जानते हैं...
09:11 AM May 28, 2024 IST | Sameer Saini
200mp कैमरा वाले फोन का धड़ाम गिरा price  साथ में बड्स भी दे रही कंपनी सस्ते में

Redmi Note 13 Pro 5G Offer: Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में Redmi Note 13 Pro 5G को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की कीमतों में कटौती की है जिसके बाद डिवाइस काफी सस्ता हो गया है, अगर आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी इस फोन के साथ एक स्मार्ट बंडल ऑफर भी दे रही है, जिससे आप खरीदारी के साथ Redmi बड्स 5 को भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। आप Mi.com पर दोनों प्रोडक्ट सस्ते में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro स्मार्ट बंडल प्राइस

स्मार्टफोन बंडल में, खरीदार केवल डिवाइस का बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) खरीद सकते हैं। बेस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। यह फोन कोरल पर्पल, आर्कटिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जहां तक रेडमी बड्स 5 की बात है, TWS Mi.com पर 2,699 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। यह फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक कलर में आते हैं।

सिर्फ 26,598 रुपये में मिलेंगे दोनों प्रोडक्ट्स

दोनों कीमतों को जोड़ दें तो ये दोनों डिवाइस आपको 27,698 रुपये में मिलते हैं लेकिन दोनों प्रोडक्ट बंडल ऑफर में खरीदने पर आपको सिर्फ 26,598 रुपये में मिलते हैं। अगर आप बंडल ऑफर के बिना फोन खरीदना चाहते हैं, तो आप बैंक डिस्काउंट के जरिए 3,000 रुपये की छूट और Mi एक्सचेंज के जरिए एक्स्ट्रा 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। वहीं, अगर आप बंडल में फोन को खरीदते हैं तो 7,400 रुपये तक बचा सकते हैं। चलिए दोनों डिवाइस के कुछ खास फीचर्स भी जान लेते हैं।

Redmi Note 13 Pro

ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन

Redmi Note 13 Pro के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 Pro में 1,800nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच 1.5K 120Hz डिस्प्ले, 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2, Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 हाइपरओएस, 67W चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी है। 200MP OIS + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Redmi Buds 5 के स्पेसिफिकेशन

Redmi बड्स 5 की बात करें तो, TWS टाइटेनियम डायफ्राम, हाइब्रिड 46dB ANC, ब्लूटूथ 5.3, डुअल डिवाइस पेयरिंग, Xiaomi ईयरबड्स ऐप सपोर्ट, IP54 रेटिंग और केस और ईयरबड्स पर 480mAh और 54mAh (प्रत्येक) बैटरी के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर ऑफर करते हैं। जो 38 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो