whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Redmi के तीन दमदार फोन हो गए सस्ते, मिल रहा है 11 हजार का डिस्काउंट!

Redmi Note 13 Series Discount: नई सीरीज के आते ही रेडमी के तीन दमदार फोन सस्ते हो गए हैं। एक फोन पर तो फ्लिपकार्ट सीधे 11 हजार से ज्यादा की छूट दे रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...
02:15 PM Jan 08, 2025 IST | Sameer Saini
redmi के तीन दमदार फोन हो गए सस्ते  मिल रहा है 11 हजार का डिस्काउंट

Redmi Smartphones Price Drop: अगर आप भी रेडमी का कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Redmi Note 14 सीरीज पेश की है जिसके तहत कंपनी ने तीन फोन पेश किए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने रेडमी नोट 14 के स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा रेडमी नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो+ 5G को भी लॉन्च किया है। हर बार की तरह अब नई सीरीज के मार्केट में आते ही पुरानी सीरीज के तीन फोन काफी सस्ते दाम में मिल रहे हैं। पुरानी 13 सीरीज के टॉप मॉडल पर तो कंपनी सीधे 11 हजार रुपये की छूट दे रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

REDMI Note 13 5G

REDMI Note 13 5G (Arctic White, 128 GB)

कंपनी रेडमी के इस फोन को 15 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका दे रही है। इस फोन को कंपनी ने 20,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी ये डिवाइस सिर्फ 14,542 रुपये में मिल रहा है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए फोन पर 1 हजार रुपये की छूट और Federal Bank Credit Card EMI के जरिए 1250 रुपये की छूट मिल रही है।

Advertisement

REDMI Note 13 Pro 5G

REDMI Note 13 Pro 5G (Scarlet Red, 128 GB)

Advertisement

फ्लिपकार्ट REDMI Note 13 Pro 5G पर भी जबरदस्त ऑफर दे रहा है। ये फोन कंपनी ने 28,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी इस फोन का दाम कम होकर सिर्फ 17,946 रुपये रह गया है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए फोन पर 1200 रुपये और Federal Bank Credit Card EMI के जरिए 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

REDMI Note 13 Pro+ 5G

REDMI Note 13 Pro+ 5G (Fusion Purple, 256 GB)

लिस्ट का आखिरी फोन तो काफी जबरदस्त है क्योंकि इसमें 200MP का कैमरा मिलता है और इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम है। फ्लिपकार्ट पर आप इस फोन को सिर्फ 22,380 रुपये अपना बना सकते हैं। लॉन्च प्राइस से फोन पर सीधे 11 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है क्योंकि इस फोन को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन पर भी HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 1200 रुपये और Federal Bank क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : ‘चमत्कारी शीशा’, चलने वाली टेबल, रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर; CES 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो