whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Mobile के दाम में आ गया 32 इंच Smart TV, आवाज से होगा पूरा कंट्रोल

Redmi Smart Fire TV 32 Price and Features: अगर आप भी नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो रेडमी आपके लिए एक जबरदस्त Smart TV लेकर आया है, जिसमें वॉयस कंट्रोल से लेकर कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। इस टीवी की कीमत भी सिर्फ 10,999 है।
11:43 AM Jun 09, 2024 IST | Sameer Saini
mobile के दाम में आ गया 32 इंच smart tv  आवाज से होगा पूरा कंट्रोल

Redmi Smart Fire TV 32 Price and Features: Xiaomi ने भारत में Redmi Smart Fire TV 32 2024 एडिशन लॉन्च किया है। यह पिछले साल के मॉडल की जगह लेने वाले उनके पॉपुलर स्मार्ट टीवी लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है। नया मॉडल फायर ओएस पर चलता है और इसमें 32 इंच का एचडी-रेडी डिस्प्ले है जो विविड पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी और बेहतर ऑडियो के साथ आता है। पिछले साल के टीवी की तरह, 2024 एडिशन में भी एलेक्सा वॉयस-इनेबल्ड रिमोट दिया गया है, जिसका यूज करके आप एक बटन के क्लिक पर कई काम कर सकते हैं। टीवी में मेटल बेजल-लेस फ्रेम है और यह 3-साइड बॉर्डरलेस डिजाइन के साथ आता है।

Redmi Smart Fire TV 32 की कीमत और उपलब्धता

Redmi Smart Fire TV 32 2024 एडिशन की कीमत 11,999 रुपये है। हालांकि, ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का यूज करने पर 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 10,999 रुपये रह जाती है। यह टीवी 12 जून से mi.com, Amazon और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Image

Redmi Smart Fire TV 32 के स्पेक्स

Redmi Smart Fire TV 32 2024 एडिशन 32-इंच HD-रेडी डिस्प्ले से लैस है, जिसमें 178-डिग्री व्यूइंग एंगल है। Redmi का दावा है कि डिस्प्ले को विविड पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी से बेहतर बनाया गया है, जो शार्प विजुअल देती है। इसके अलावा इसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड और 6.5ms रिस्पॉन्स टाइम है, जो इसे गेमिंग और कई कामों में बेहतर बनाता है। टीवी में 96.9 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है, जो 3-साइड बॉर्डरलेस डिजाइन देता है।

ये भी पढ़ें- Sasta Data Recharge! सिर्फ 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट

मिलती है 8GB इंटरनल स्टोरेज

टीवी 1.5GHz क्वाड-कोर कॉर्टेक्स A35 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली-G31 MP2 GPU के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज है। स्मार्ट टीवी फायर टीवी ओएस 7 पर काम करता है, जो प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसी पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस सहित 12,000 से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करता है।

Image

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 एसी 2.4GHz और 5GHz बैंड दोनों को सपोर्ट करता है, एयरप्ले और वायरलेस स्ट्रीमिंग के लिए मीराकास्ट सहित बहुत सारे ऑप्शंस मिलते हैं। टीवी में ब्लूटूथ 5.0 भी दिया गया है। फिजिकल कनेक्टिविटी में 2 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक ईथरनेट पोर्ट और एक एंटीना इनपुट दिया गया है।

MOTOROLA Envision X 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV

मोटोरोला भी इसी प्राइस में एक दमदार टीवी पेश कर रहा है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। अगर आप रेडमी वाले मॉडल के साथ नहीं जाना चाहते तो ये टीवी भी इस प्राइस रेंज में काफी बेहतर है। इसमें भी आपको OTT ऐप्स सपोर्ट के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो