JIO ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए जारी की वार्निंग, इस नंबर से आए कॉल को भूलकर भी न उठाएं
Reliance Jio Cyber Fraud Alert: आजकल साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मिनटों में साइबर ठग हजारों किलोमीटर दूर से ही एक कॉल कर खाता साफ कर देते हैं। स्पैम कॉल्स और वर्चुअल गिरफ्तारी के बढ़ते मामलों के बीच अब रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज +92 कोड से आने वालीं कॉल्स और मैसेजेज को लेकर सावधान रहने को कहा है।
तुरंत सूचना 1930 पर दें
जियो का कहना है कि +92 कोड से अगर कोई कॉल या मैसेज आए तो पिक करने से पहले सोच लें। अगर आपको इस कोड से फोन या मैसेज आ रहे हैं तो तुरंत इसकी सूचना 1930 पर दें। वहीं, cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करवाएं। जियो ने कहा कि विदेशों में बैठे साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों को पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मी आदि बनकर फोन करते हैं। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केरल में भी लोगों को वर्चुअल गिरफ्तारी के नाम पर डराया गया। नकली सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने कई ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें : मम्मी नहीं देगी फोन तोड़ने की धमकी…जब iPhone बताएगा सामान का वजन
मशहूर संगीत निर्देशक जेरी अमल देव के साथ भी ऐसे ठगी की कोशिश की गई थी। देव के पास फोन आया था। जिनको सामने वाले शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। एक मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी की कोशिश की गई थी। ठग ने उनको 170000 रुपये अपने खाते में डालने को कहा। देव जब अपने बैंक में पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे तो पता लगा कि फेक कॉल कर उनको ठगने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद उनके पैसे बच गए।
Thank you @gurgaonpolice @cyberpoliceggm for this preventive message to generate awareness regarding scam calls from +92 code. Better to be safe than sorry. 👏🏼👏🏼 pic.twitter.com/w1stSQoH2r
— ruchi kokcha (@ruchikokcha) September 11, 2024
वर्चुअल गिरफ्तारी के मामलों में तेजी
जेरी का कहना था कि समय रहते घोटाले का पता लग गया। नहीं तो पछताना पड़ता। हाल ही में ऐसे मामलों में तेजी आई है। लोगों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली की जाती है। जिसको देखते हुए अब जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। केरल में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें : Jio-Airtel देखते रह गए BSNL ने कर दी सबकी हवा टाइट! लाया सस्ता धांसू प्लान