खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Jio यूजर्स को फिर से झटका! बंद हो गए अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5 और अन्य OTT वाले Recharge Plans

Reliance Jio Recharge Plans with OTT Apps Discontinued: जियो ने अपने कई ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान को बंद कर दिया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से प्लान बंद हो गए हैं।
08:26 PM Jul 05, 2024 IST | Simran Singh
जियो के रिचार्ज प्लान
Advertisement

Reliance Jio Recharge Plans with OTT Apps Discontinued: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने चुनिंदा प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने कुछ प्लानों के रेट बढ़ा दिए हैं। जियो की ओर से करीब 19 रिचार्ज प्लानों की कीमतों का संशोधन कर रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इनमें पोस्टपेड और प्रीपेड जैसे प्लान्स शामिल हैं जिनकी कीमतों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई। 28 दिन से लेकर 1 साल तक की वैधता वाले रिचार्ज प्लानों की कीमतों में बदलाव किया जा चुका है और नए प्लान की लिस्ट 3 जुलाई 2024 से सभी के लिए लागू भी कर दी गई हैं।

Advertisement

बंद हुए ओटीटी बेनिफिट्स वाले ऐप्स

जियो यूजर्स की पॉकेट पर भार के साथ कंपनी ने मनोरंजन पैक को भी बंद कर दिया है। जहां पहले कंपनी की ओर से मनोरंजन वाले 21 प्लान हुआ करते थे। वहीं, अब जियो प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 7 प्लान ही उपलब्ध हैं। जियो की ओर से अपने एंटरटेनमेंट प्लानों को हटा दिया गया है। ऐसे में यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनीलिव जैसे ओटीटी ऐप्स का मजा किफायती दामों में नहीं उठा सकेंगे, आइए जानते हैं कौन-कौन से एंटरटेनमेंट प्लान बंद कर दिए गए हैं?

Jio Plans Under Rs 1000

जियो की ओर से 1000 रुपये से कम में 3 प्लान पेश किए जाते थे। 805 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा, ZEE5 और Sonyliv जैसे बेनिफिट्स 84 दिनों के लिए मिलते थे। इसके अलावा एक प्लान 806 रुपये का 84 दिनों की वैधता के साथ था, जो 805 रुपये वाले बेनिफिट्स जैसा ही है। हालांकि, एक प्लान 909 का था जिसमें बेनिफिट्स 806 और 805 की तरह थे बस डेटा बेनिफिट थोड़ा ज्यादा मिलता था। इस प्लान के साथ रोजाना 2.5 GB डेटा का फायदा मिलता है। जियो ने इन 3 तीन एंटरटेनमेंट प्लान के अलावा और भी प्लानों को बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स, चेक करें लिस्ट 

Advertisement

Jio Plans Under Rs 5000

5000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कई एंटरटेनमेंट प्लान बंद कर दिए गए हैं। सभी प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ हैं। हालांकि, डेटा की जीबी और ओटीटी ऐप्स की गिनती बढ़ने के साथ प्लानों के रेट भी ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें- BSNL के सस्ते Recharge Plans; लिस्ट में कीमत और बेनिफिट्स देख आप भी कहेंगे- वाह!

Advertisement
Tags :
Jio Recharge Planjio recharge plansRecharge PlansReliance JioTech News
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement