whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Time Out Error Scam: ATM मशीन के जरिए कैसे पैसे चुरा रहे चोर, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

हाल ही तिरुवनंतपुरम का एक मामला सामने आया है, जिसमें दो चोरों ने SBI एटीएम के जरिए 2.52 लाख रुपये चुरा लिए हैं। आइए इस स्कैम के बारे में जानते हैं।
11:47 PM Nov 23, 2024 IST | Ankita Pandey
time out error scam  atm मशीन के जरिए कैसे पैसे चुरा रहे चोर  तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान
atm

Time Out Error Scam: बदलती टेक्नोलॉजी में स्कैमर्स और चोर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं और लोगों को ठगने का नया-नया तरीका निकालते रहते हैं। इसी सिलसिले में एक नई घटना सामने आई है, जिसमें दो अनजान लोगों पर  तिरुवनंतपुरम के फोर्ट में SBI एटीएम से कैश डिलीवरी सिस्टम में हेराफेरी करके 2.52 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाया गया है।  फोर्ट पुलिस ने IPC की धारा 406 और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है और अब मामले की जांच कर रही है। अब सवाल उठता है कि उन्होंने ऐसा कैसे किया है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

एटीएम से कैसे चुरा रहे पैसे?

बता दें कि ये घटना जून 2022 और जुलाई 2023 के बीच हुई, जिसमें इन दो व्यक्तियों ने पद्मविलास रोड पर एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए कई चोरी या खोए हुए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने एक तकनीक का इस्तेमाल किया। कैश निकालने के बाद वे मशीन के कैश डिलीवरी बॉक्स में एक नोट छोड़ देते थे। इससे एटीएम ट्रांजैक्शन अधूरा रह जाता और टाइमआउट एरर के कारण बैंक से पैसे नहीं कटते थे। हालंकि यह पता नहीं चल पाया है कि एटीएम पिन जाने बिना चोर कैसे पैसे निकाल रहे थे।

इस कारण  एटीएम स्कैम की कोई रिपोर्ट नहीं की गई, क्योंकि किसी भी कस्टमर  के अकाउंट से पैसे नहीं काटे गए। लेकिन एटीएम मशीन में जमा किए गए पैसे और कस्टमर के अकाउंट से निकाली गई रकम में अंतर था।

Advertisement

SBI

SBI

Advertisement

कैसे पकड़े गए शातिर चोर

ये स्कैम तब सामने आया जब एटीएम में जमा की गई कुल राशि और निकाली गई रकम में अंतर पाया गया। बैंक की एक कमेटी ने शुरू में इस अंतर की जांच की, लेकिन कारण का पता नहीं लगा सकी। कोई सबूत या सुराग न मिलने पर कमेटी ने बैंक कर्मचारियों पर भी संदेह जताया।

हालांकि बाद में जब जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दो संदिग्धों की पहचान की और पता चला कि उन्होंने कई चोरी किए गए कार्ड का इस्तेमाल किया है।फुटेज में देखा गया कि वे दोनों अक्सर मशीन पर आते थे और उन्होंने पहचान की कि उन्होंने कई चोरी किए गए या खोए हुए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था। इसके बाद एसबीआई के अधिकारियों ने फोर्ट पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और संदिग्धों की तस्वीरें भी शेयर कीं।

यह भी पढ़ें - Amazon पर 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone, फटाफट चेक करें ऑफर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो