whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रूम हीटर चला रहे हैं तो जरूर करें ये एक छोटा-सा काम, होंगे 5 जबरदस्त फायदे

Benefits of Keeping Water in the Room: अगर आप भी इन दिनों अपने घर में रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये एक छोटा सा काम जरूर करें। इससे न सिर्फ कमरे में मॉइस्चर बना रहेगा बल्कि सांस लेने में भी दिक्कत नहीं होगी।
12:13 PM Jan 04, 2025 IST | Sameer Saini
रूम हीटर चला रहे हैं तो जरूर करें ये एक छोटा सा काम  होंगे 5 जबरदस्त फायदे

Room Heater Tips for Winter: इन दिनों देश के कई हिस्सों में भयंकर सर्दी पड़ रही है, ऐसे में ठंड से बचने से के लिए हम में से ज्यादातर लोग अपने घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, लंबे टाइम तक रूम हीटर का इस्तेमाल करने से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे स्किन ड्राई हो सकती है, सांस लेने में दिक्कत और कमरे में घुटन महसूस हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक छोटा सा काम करके आप इस तरह की समस्याओं से बच सकते हैं। जी हां, इन समस्याओं से बचने के लिए आपको बस अपने रूम में पानी की एक बाल्टी रखनी होगी। आइए जानें ऐसा करने के क्या फायदे हैं...

Advertisement

मॉइस्चर बनाए रखना

रूम हीटर का लगातार इस्तेमाल कमरे की हवा को गर्म कर देता है। इसके साथ ही यह एयर में मौजूद मॉइस्चर यानी नमी को भी काफी ज्यादा कम कर देता है। इसका सीधा असर स्किन और सांस लेने पर पड़ता है लेकिन अगर आप कमरे में पानी से भरी बाल्टी रख देते हैं तो ये धीरे-धीरे इवैपोरेट होता है और हवा में नमी का लेवल बना रहता है।

नहीं होगी ड्राई स्किन

रूम हीटर के लगातार इस्तेमाल से नमी की कमी होने के कारण स्किन रूखी, खिंची हुई और खुजलीदार हो जाती है लेकिन अगर रूम में पानी की बाल्टी रखी जाए, तो हवा में मॉइस्चर बना रहता है जिससे स्किन ड्राई नहीं होती।

Advertisement

Room Heater Tips for Winter

Advertisement

नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत

रूम हीटर की वजह से कमरे की एयर ड्राई हो जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है लेकिन पानी से भरी बाल्टी हवा को नम बनाए रखती है और सांस लेना आसान हो जाता है। अगर आपके घर में छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं तो ये काम जरूर करें।

घुटन करता है कम

लंबे टाइम तक हीटर चलने से रूम में ऑक्सीजन लेवल भी कम हो जाता है जिससे घुटन महसूस हो सकती है लेकिन वाटर वेपर एयर को हल्का और सांस लेने योग्य बनाता है, जिससे कमरे का एटमॉस्फेयर अच्छा रहता है।

आएगी अच्छी नींद

हवा ज्यादा ड्राई होने की वजह से भी आपकी नींद खराब हो सकती है। ऐसे में पानी से भरी बाल्टी रखने से कमरे में नमी का लेवल सही बना रहता है, जिससे अच्छी और गहरी नींद आती है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूम हीटर 3-4 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें : Samsung समेत ये 5 फोन अभी भूलकर भी मत खरीदना…नहीं तो लग जाएगा ‘चूना’, वजह जान लो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो