दिवाली से पहले Samsung का धमाका! सस्ते में लॉन्च किया A-सीरीज का 'Beautiful' फोन
Samsung Galaxy A16 5G Launch Price and Features: सैमसंग ने उन ग्राहकों के लिए एक नया A-सीरीज स्मार्टफोन पेश किया है जो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं। दिवाली से पहले अगर आप भी एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जो डिजाइन में काफी 'Beautiful' और प्रीमियम लगता है जबकि परफॉर्मेंस में भी काफी जबरदस्त है। चलिए इस नए गैलेक्सी A16 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें...
Samsung Galaxy A16 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A16 5G की कीमत 8GB/128GB वैरिएंट के लिए 18,999 रुपये से शुरू होती है जबकि 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। ग्राहक डिवाइस को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A16 5G के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A16 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो एक 90 Hz रिफ्रेश रेट पैनल है। स्मार्टफोन आर्म माली-जी 57 एमसी 2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिलती है जिसे SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में Android 14-बेस्ड OneUI 6.1 देखने को मिलता है। स्मार्टफोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : Apple ने फिर मचाया तहलका… AI वाला iPad Mini किया लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Samsung Galaxy A16 5G के कैमरा फीचर्स
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP F2.2 अल्ट्रा-वाइड और 2MP F2.2 मैक्रो कैमरा मिलता है। यह बिल्ट-इन कैमरा फ्लैश और 13 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट और NFC का सपोर्ट मिलता है।