whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

50MP कैमरा, 6,000mAh बैटरी के साथ आ रहे हैं Samsung के दो सस्ते फोन, देखें कीमत    

Samsung Galaxy M55 5G and Galaxy M15 5G: सैमसंग जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ये नए स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहे हैं। इनमे से एक डिवाइस की कीमत तो काफी कम होने वाली है।
09:00 AM Apr 03, 2024 IST | Sameer Saini
50mp कैमरा  6 000mah बैटरी के साथ आ रहे हैं samsung के दो सस्ते फोन  देखें कीमत    

Samsung Galaxy M55 5G and Galaxy M15 5G: सैमसंग भारत में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G को पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले फोन को टीज किया गया है और ये फोन अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है। इसके साथ ही, सैमसंग ने कलर ऑप्शन और चिपसेट, कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स सहित हैंडसेट के कई फीचर्स का खुलासा किया है। आइए फोन के लॉन्च और उसके फीचर्स जानें...

Advertisement

इस तारीख को होंगे लॉन्च

गैलेक्सी M55 5G और गैलेक्सी M15 5G दोनों फोन अमेजन पर एक माइक्रोसाइट्स पर दिख रहे हैं। दोनों स्मार्टफोन भारत में 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होंगे। पेज पर हैंडसेट के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। गैलेक्सी M55 5G को देश में डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन शेड्स में पेश किया जाएगा, जबकि गैलेक्सी M15 5G को तीन कलर ऑप्शन ब्लू टोपाज, सेलेस्टाइन ब्लू और स्टोन ग्रे में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Google आपको कर रहा है ट्रैक? Incognito Mode में भी न देखें वो वाला…वीडियो

Advertisement

Galaxy M55 5G के फीचर्स  

Galaxy M55 5G का इंडियन वेरिएंट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। यह फोन विजन बूस्टर तकनीक से लैस होगा जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह यूजर्स को तेज धूप में भी स्क्रीन को साफ देखने में मदद करेगा। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Advertisement

Galaxy M55 5G के कैमरा फीचर्स  

कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी M55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। साथ ही फोन के कैमरा में कुछ AI फीचर्स भी मिलेंगे जिसमें नाइटोग्राफी फीचर और इमेज क्लिपर और ऑब्जेक्ट इरेजर की भी सुविधा मिलेगी।

Galaxy M15 5G के फीचर्स  

दूसरी तरफ Galaxy M15 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट देखने को मिलता है और इसमें 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है। इस फोन में भी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। हालांकि इस फोन में आपको 6,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी जो दो दिन का बैटरी बैकअप देगी।

Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G की कीमत (संभावित)

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी M55 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी 26,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है। वहीं गैलेक्सी M15 5G की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये हो सकती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो