Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले आधी हुई इस दमदार फोन की कीमत, कम पैसों में मिलेगा AI का फुल मजा!
Samsung S23 Price Drop: सैमसंग की नई गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में गैलेक्सी S23 जो लगभग दो साल पुराना स्मार्टफोन है, इस वक्त सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। गैलेक्सी S23 को फ्लिपकार्ट से आप अभी सिर्फ 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो कि इसके लॉन्च प्राइस से 50 प्रतिशत कम है, यह अभी भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक अच्छे और कॉम्पैक्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप डिवाइस की तलाश में हैं। चलिए इस डिवाइस के बारे में जानें...
सस्ते में फ्लैगशिप का मजा
अपने कॉम्पैक्ट साइज 6.1 इंच की स्क्रीन के बावजूद, गैलेक्सी S23 गैलेक्सी S24 या किसी भी अन्य Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन जितना ही जबरदस्त है इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम है। इसमें प्रीमियम मेटल-ग्लास-सैंडविच बिल्ड, पानी और धूल से प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग, एक खास टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ एक ट्रू ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फोन में गैलेक्सी AI के सभी फीचर्स मिल रहे हैं जो लेटेस्ट सीरीज में भी मिलते हैं।
लेटेस्ट फ्लैगशिप वाली कई खूबियां
यही नहीं गैलेक्सी S23 में फ्लैगशिप Android स्मार्टफोन की कई खूबियां हैं, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, eSIM सपोर्ट और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 120Hz डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस का डिजाइन काफी क्लीन है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कम से कम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
बैटरी भी काफी दमदार
ये सस्ता फोन भी बिना किसी दिक्कत के भारी मल्टीटास्किंग और गेमिंग को हैंडल कर सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में Android 14-बेस्ड OneUI 6 देखने को मिल रहा है और जल्द ही इसमें Android 15-बेस्ड OneUI 7 का अपडेट आ रहा है। डिवाइस में 3,900 एमएएच की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है जिससे फोन पूरे दिन चल सकता है।
ये भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत लीक, यहां जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ