whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैमसंग Galaxy S25, S25+, S25 Ultra की लॉन्च से पहले कीमत लीक, यहां जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S25 Series Price: सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज पेश करने जा रहा है, जिसकी लॉन्च से पहले ही कीमत लीक हो गई है। साथ ही फोन के स्टोरेज वैरिएंट और कलर ऑप्शन की भी डिटेल्स लीक हो गई हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
04:02 PM Jan 10, 2025 IST | Sameer Saini
सैमसंग galaxy s25  s25   s25 ultra की लॉन्च से पहले कीमत लीक  यहां जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S25, S25+, S25 Ultra price leaked: सैमसंग ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह 22 जनवरी को अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा लॉन्च करेगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार चौथा वैरिएंट भी आने की उम्मीद है, जिसे कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम के नाम से लॉन्च कर सकती है। लॉन्च इवेंट से पहले, फोन की कीमत लीक हो गई है। हालांकि ये प्राइस यूरोपियन है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन लीक हुई कीमत से हमें इस बार फोन की कीमत के बारे में एक अंदाजा मिल जाता है।

Advertisement

Samsung Galaxy S25 Series की कीमत

यूरोप की एक रिटेल लिस्टिंग में नई सीरीज के प्राइस का खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 की कीमत बेस 128GB वैरिएंट के लिए 964 यूरो होगी, जो लगभग 85,000 रुपये है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 256GB और 512GB वाले मॉडल की कीमत 1,026 यूरो और 1,151 यूरो हो सकती है जो क्रमशः 91,000 रुपये और 1,01,000 रुपये के आसपास है।

Galaxy S25 Ultra का प्राइस बढ़ेगा

वहीं, इस बार गैलेक्सी S25+ की कीमत 256GB वर्जन के लिए 1,235 यूरो यानी लगभग 1,09,000 रुपये और 512GB मॉडल के लिए 1,359 यूरो लगभग 1,20,000 रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि इस सीरीज के टॉप गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,557 यूरो बताई जा रही है, जो लगभग 1,38,000 रुपये है, जबकि 1TB वाले वेरिएंट की कीमत 1,70,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Advertisement

Image

Advertisement

ये भी पढ़ें : 500 टीवी चैनल्स देखें फ्री में…BSNL ने इन राज्यों में भी शुरू की खास सर्विस

मिलेगा 1TB तक स्टोरेज

रिपोर्ट में नई सीरीज के कलर ऑप्शन और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की भी जानकारी मिल रही है। लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में आ रहा है, जबकि गैलेक्सी S25+ में 128GB ऑप्शन नहीं होगा। इस बीच, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 1TB तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है।

अल्ट्रा मॉडल में मिलेंगे खास कलर ऑप्शन

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, लाइनअप के लिए कई कलर ऑप्शन आने वाले हैं। गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ को आइसी ब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शेड में पेश किए जाने की उम्मीद है। जबकि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर ब्लू सहित ज्यादा प्रीमियम कलर ऑप्शन मिलेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो