whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Samsung की स्मार्टवॉच बचाएगी जान! आ गया सबसे धांसू फीचर

Samsung Irregular Heart Rhythm Notification Feature: अगर आप भी Samsung की स्मार्टवॉच यूज कर रहे हैं तो कंपनी आपके लिए कमाल का लाइफ सेविंग फीचर लेकर आई है। चलिए इसके बारे में जानें
12:55 PM Aug 22, 2024 IST | Sameer Saini
samsung की स्मार्टवॉच बचाएगी जान  आ गया सबसे धांसू फीचर

Samsung Irregular Heart Rhythm Notification Feature: फोन के साथ-साथ आज वॉच भी स्मार्ट हो गई है ये न सिर्फ आपको टाइम बताती है बल्कि आपकी जान तक बचा सकती है। जी हां, इस मामले में एप्पल वॉच को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं अब सैमसंग की गैलेक्सी वॉच में भी एक कमाल का फीचर आ गया है जो आपकी हार्ट बीट को लगातार ट्रैक कर सकता है। जो कहीं न कहीं आपकी जान भी बचा सकता है। दरअसल सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी वॉच में एक नया फीचर ऐड किया है जिसे Irregular Heart Rhythm Notification (IHRN) नाम दिया है।

IHRN फीचर क्या है?

IHRN एक ऐसा फीचर है जो आपकी दिल की धड़कन को लगातार मॉनिटर करता रहता है। अगर आपकी दिल की धड़कन अधिक या कम होती है, तो यह आपको तुरंत अलर्ट कर देता है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए यूजफुल है जिन्हें दिल से जुडी कोई समस्या है।

कैसे करता है काम?

आपकी गैलेक्सी वॉच में एक बिल्ट-इन सेंसर होता है जो आपकी दिल की धड़कन को मापता है। IHRN फीचर इस सेंसर से मिलने वाले डेटा का एनालिसिस करता है और अगर कोई अब्नोर्मलिटी दिखती है, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन देता है।

IHRN

ये भी पढ़ें: मंगलवार की रात…iPhone लवर्स की उड़ने वाली है नींद!

क्यों है इतना खास?

इर्रेगुलर हार्टबीट कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकती है, जैसे कि स्ट्रोक। IHRN फीचर आपको इन बीमारियों को समय से पहले पहचानने में मदद कर सकता है, जिससे आप टाइम पर इलाज करवा सकते हैं। सैमसंग की लेटेस्ट गैलेक्सी वॉच के ज्यादातर मॉडल्स में IHRN फीचर उपलब्ध है।

आपको बस अपनी वॉच में सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप को अपडेट करना है और इस फीचर को ऑन करना है।हालांकि यह कोई मेडिकल इक्विपमेंट नहीं है। इसलिए अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। इतना ही नहीं IHRN सभी प्रकार की दिल की बीमारियों का पता नहीं लगा सकता। इसलिए इस पर पूरी तरह से भरोसा भी नहीं किया जा सकता।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो