होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Samsung ने AI स्मार्ट टीवी की नई रेंज को किया लॉन्च, घर पर मिलेगा स्टेडियम का मजा

Samsung ने 55, 65, 75, 85 और 98 इंच साइज़ में इन्हें पेश किया है। गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए भी ये टीवी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
07:23 PM Apr 17, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Samsung New AI Smart TV Range: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने नए AI स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं। सैमसंग ने Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV  की नई रेंज को बाजार में उतारा हैं।

Advertisement

इन नए स्मार्ट टीवी में AI इंटीग्रेटेड फीचर्स मिलते हैं। दावा किया गया है कि ये टीवी होम एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाएगी। कंपनी ने 55, 65, 75, 85 और 98 इंच साइज़ में इन्हें पेश किया है । गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए भी ये टीवी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

कीमत और प्री-ऑर्डर ऑफर

लॉन्च के साथ ही सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए प्री-ऑर्डर ऑफर पेश किये हैं जिसके तहत. 30 अप्रैल 2024 तक Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और ग्लेयर-फ्री ओएलईडी रेंज खरीदने वाले ग्राहकों  को मॉडल के आधार पर 79,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार मिलेगा। इसके साथ ही  59,990 रुपये का फ्रीस्टाइल, 29990 रुपये का म्यूजिक फ्रेम मिलेगा। ग्राहक मॉडल के आधार पर 20% तक कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Neo QLED 8K के दो मॉडल पेश किए हैं, जिनमें QN900D और QN800D जोकि 65, 75 और 85 इंच स्‍क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। इसके अलावा Neo QLED 4K को QN85D और QN90D वेरिएंट में उपलब्ध होंगे और ये 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच डिस्‍प्‍ले साइज में मिलेंगे। OLED TV को 55, 65, 77 और 83 इंच स्‍क्रीन में लिया जा सकेगा।

Advertisement

खास बात ये है की Samsung Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी में कई AI फीचर्स मिलते हैं जोकि आपके विजुअल का एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इतना ही नहीं बेहतर साउंड में भी इनमें AI का इस्‍तेमाल किया गया है, जोकि बैकग्राउंड नॉइज को डिटेक्‍ट करके ऑटोमैटिकली वॉल्‍यूम एडजस्‍ट कर देता है। इसके अलावा गेमर्स के लिए भी AI गेम मोड दिया गया है।

 

 

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Samsung AI TV
Advertisement
Advertisement