whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेकंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 3 चीजें, नहीं तो लग सकती है हजारों रुपये की चपत!  

Top 3 things to Check When Buying Second Hand iPhone: अगर आप भी सेकंड हैंड iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये 3 चीजें जरूर चेक करें। चलिए इसके बारे में जानें...
02:39 PM Dec 08, 2024 IST | Sameer Saini
सेकंड हैंड iphone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 3 चीजें  नहीं तो लग सकती है हजारों रुपये की चपत   

Second Hand iPhone Buying Tips: भइया फटाफट एक मस्त-सा सेकंड हैंड iPhone दिखाना...लीजिए भाई ये 20 हजार रुपये में एकदम नए जैसा आईफोन देखिए...अरे जरा रुको! क्या आप भी सिर्फ फोन की कंडीशन को देखते हुए iPhone खरीद रहे हैं? तो जरा संभलकर, इससे आपको हजारों रुपये की चपत लग सकती है। जी हां, पुराना आईफोन खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं।

Advertisement

आजकल, कई दुकानदार रिपेयर हुए फोन काफी सस्ते दामों पर बेच रहे हैं लेकिन ऐसा दावा करते हैं कि फोन कभी रिपेयर नहीं हुआ। ऐसे में आप इसका कैसे पता लगा सकते हैं कि जो फोन आप खरीद रहे हैं वो आपके लिए सही है या नहीं? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। दरअसल, इसके लिए आपको बस 3 बातों का ध्यान रखना है और इसके बाद आप पुराना आईफोन भी खरीद सकते हैं...

वाटर डैमेज चेक

सबसे पहले ये चेक करें कि फोन कहीं वाटर डैमेज तो नहीं हुआ है। इसे पता करने का एक आसान तरीका है। इसके लिए आपको बस फोन की सिम ट्रे को ओपन कर लेना है। इसके बाद यहां आपको ध्यान से देखना है। इधर अगर आपको रेड पट्टी दिखाई दे रही है तो ऐसा फोन भूलकर भी न खरीदें। ऐसे फोन पर तो एप्पल भी कोई वारंटी नहीं देता।

Advertisement

3U Tool

ये एक बहुत ही जबरदस्त सॉफ्टवेयर है जो फ्री में उपलब्ध है। जिसके जरिए आप आईफोन की असली बैटरी हेल्थ मिनटों में जान सकते हैं। यही नहीं ये सॉफ्टवेयर आपको ऐसे पार्ट्स की भी जानकारी देता है जो ओरिजनल नहीं हैं। इस सॉफ्टवेयर से आप अपने पुराने फोन का बैकअप और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे काम भी कर सकते हैं।

Advertisement

फोन डॉक्टर प्लस ऐप

पुराना आईफोन ले रहे हैं तो एक बार इस ऐप को उस फोन में जरूर ट्राई करें। ये ऐप फोन की डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा, स्पीकर जैसे कई पार्ट्स को अलग अलग तरह से चेक करता है। हालांकि इस टेस्ट को रन करते टाइम आपको काफी टाइम भी लग सकता है लेकिन ये आपको किसी खराब आईफोन को खरीदने से बचा सकता है।

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 ऐसे देखें फ्री में… 90% लोग नहीं जानते ये जुगाड़, कहीं देर न हो जाए

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो