Sim Deactivation: Sim Recharge से जुड़ा ये नियम 99% लोग नहीं जानते, कहीं बंद न हो जाएं आपका नंबर
Sim Deactivation: स्मार्टफोन हमारी अहम जरूरत है, लेकिन इसको चलाने के लिए आपको एक नंबर या मोबाइल सिम कार्ड की जरूरत होती है। ये नंबर एक तरह से हमारी पहचान हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपका नंबर किसी और को मिल जाए तो? जी हां ऐसा हो सकता है, अगर आपने लंबे समय तक अपना फोन रिचार्ज नहीं किया है।
मोबाइल सिम कार्ड को रिचार्ज न किए जाने पर ये डिएक्टिवेट हो सकता है और किसी और को अलॉट किया जा सकता है। जिसन लोगों के इसकी वैलिडिटी टाइम लाइन के बारे में पता नहीं होता है , उन लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइये इससे जुड़े नियम के बारे में जानते हैं।
सिम कार्ड से जुड़े नियम
अक्सर हम हड़बड़ी में अपना फोन रिचार्ज करना भूल जाते हैं तो ऐसे में क्या आपका नंबर तुरंत बंद हो जाता है? नहीं ऐसा नहीं होता है नंबर को रिचार्ज न करने पर आपकी कंपनियां आपको इसके रिचार्ज करने के लिए मैसेज या कॉल के जरिए बताती है। ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना जरूरी है।
अगर आप फिर भी लंबे समय तक ऐसा नहीं करते हैं तो आपका सिम डीएक्टिवेट हो जाता है। कुछ समय बाद इसे किसी और यूजर को अलॉट कर दिया जाता है। बता दें कि नंबर को 60 दिनों तक रिचार्ज न करने पर डीएक्टिवेट कर दिया जाता है।
सिम ट्रांसफर नियम
नंबर होने की स्थिति में सबसे ज्यादा तब होती है, जब लोग एक से ज्यादा नंबर का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग कई सिम का इस्तेमाल करते हैं, वे अक्सर कम इस्तेमाल होने वाले सिम को रिचार्ज करना भूल जाते हैं। ऐसे में टेलीकॉम रूल्स के हिसाब से इन नंबरों को डीएक्टिवेट किया जा सकता है और री अलॉट किया जा सकता है।
आपके नंबर के ब्लॉक होने के 6 से 9 महीने के भीतर आप अपने नंबर को एक्टिवेट करा सकते हैं। केवल रिचार्ज करके आप अपने नंबर को एक्टिव कर सकते हैं। इस दौरान अगर आप ने अपने नंबर को एक्टिव नहीं किया तो आखिरी रिचार्ज के 12 महीने बाद इस नंबर को किसी और को अलॉट कर दिया जाता है, जिसके बाद आप इस नंबर को न तो एक्टिवेट कर सकते हैं, न तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - न TikTok, न इंस्टाग्राम! इस देश के बच्चे नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया, प्रधानमंत्री ने जारी किया फरमान