Smartphone Tips: फोन का कैमरा साफ करते समय क्या करें और क्या नहीं?
Smartphone Camera Lens Cleaning Tips: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस ने आज बहुत से कामों को काफी आसान बना दिया है। मीलों दूर बैठे किसी से बात करनी हो या कोई सामान ऑर्डर करना हो, ऐसे कई काम ये डिवाइस मिनटों में कर देता है। यहां तक की आप इस डिवाइस में कैमरा की मदद से अपने कुछ यादगार पलों को भी कैद कर सकते हैं। स्मार्टफोन में इतना बेहतरीन कैमरा आने लगा है कि इसके सामने तो अब DSLR भी फीका लगने लगा है।
हालांकि ऐसे में डिवाइस को धूल मिट्टी से बचने के लिए इसकी खास ध्यान भी रखना पड़ता है नहीं तो कैमरा पर बहुत जल्दी स्क्रैच आ जाते हैं। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
कैमरा क्लीन करते समय न करें ये गलतियां
- कैमरा को डैमेज होने से बचने के लिए लेंस पर कभी भी सीधे सफाई वाला लिक्विड न लगाएं।
- सेफ्टी पिन या सिम इजेक्टर टूल जैसी चीजों का यूज करने से बचें।
- कैमरा को स्क्रैच से बचाने के लिए फोन पर ज्यादा दबाव न डालें।
- दाग और तेल वाले हाथों से कभी भी लेंस को टच न करें।
- इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने डिवाइस के कैमरा को साफ-सुथरा रख सकते हैं और लगातार हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Netflix, Amazon समेत 15+ OTT ऐप्स फ्री में, डेटा के साथ मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स
कैमरा क्लीन करते समय करें ये काम
- धूल जमा होने और स्क्रैच से बचने के लिए अपने फोन को ठीक से रखें।
- एक्सीडेंटल डैमेज से बचने के लिए सफाई से पहले अपने डिवाइस को बंद कर दें।
- लेंस पर स्क्रैच से बचने के लिए मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज करें।
- पूरी तरह से सफाई के लिए लेंस को सर्कुलर मोशन में साफ करें।
- ज्यादा जिद्दी दाग के लिए कपड़े पर लेंस क्लीनर लगाएं, ताकि बाद में पूरी तरह सूख जाए।
- कैमरे के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लेंस के आसपास के अन्य कंपोनेंट्स को साफ करें।
- सफाई के लिए हमेशा नर्म ब्रिसल वाले ब्रश का यूज करें।