इस जुगाड़ से उधार वाले भी उठाएंगे फोन, 90% लोग नहीं जानते ये तरीका
Smartphone Tips and Tricks: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब किसी से पैसे उधार लिए जाते हैं और बाद में उन्हें वापस करने की बात आती है तो उधार लेने वाला शख्स फोन उठाने से कतराने लगता है। नंबर देखते ही शख्स फोन को ऐसे इग्नोर करता है जैसे बॉस का छुट्टी वाले दिन कॉल हो। अगर आप भी ऐसी किसी सिचुएशन का सामना कर रहे हैं और आपका फोन कॉल बार-बार सामने वाला इग्नोर कर रहा है, तो एक आसान ट्रिक आपकी मदद कर सकती है। जी हां, इस ट्रिक का यूज करके फोन करने पर सामने वाला आपका फोन जरूर उठा लेगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
Globe Phone वेबसाइट से करें कॉल
दरअसल, इस ट्रिक का यूज करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं। अगर सामने वाला आपका नंबर देखकर कॉल नहीं उठा रहा है, तो आप Globe Phone नाम की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप किसी को भी अननोन नंबर से कॉल कर सकते हैं।
कैसे करें इसका यूज?
1. Globe Phone वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले अपने ब्राउजर में Globe Phone वेबसाइट ओपन करें।
2. फ्री कॉल ऑप्शन चुनें
इसके बाद वेबसाइट पर फ्री कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सिलेक्ट करें।
3. कोड एंटर करें
इसके बाद जिस व्यक्ति को कॉल करना है, उसका देश का कोड एंटर करें और फोन नंबर एंटर करें।
4. कॉल करें
अब कॉल बटन दबाएं और इंतजार करें। सामने वाले को एक अलग नंबर से कॉल जाएगी।
कैसे काम करती है ये वेबसाइट?
जब आप इस वेबसाइट से कॉल करते हैं तो सामने वाले को आपका रियल नंबर दिखाई नहीं देता, इसलिए वह फोन उठा लेता है। यह ट्रिक खासतौर पर तब यूजफुल है जब आप अपनी बात किसी को सुनाना चाहते हैं, लेकिन वह आपका फोन नहीं पिक कर रहा है। हालांकि इस ट्रिक का इस्तेमाल केवल सही कामों के लिए करें। इसका दुरुपयोग करना या किसी को परेशान करना कानूनी कार्रवाई का कारण भी बन सकता है जो आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने किया Jio-Airtel की ‘नाक में दम’, सरकार के फैसले से होगा रास्ता साफ