Smartphone Tips: जल्दी खत्म हो जाती है फोन की बैटरी? तो इन 5 Tricks से बिना चार्ज के भी घंटों चलेगा स्मार्टफोन!
Smartphone Tips to Improve Battery Life: आज के समय में हर किसी के लिए स्मार्टफोन जरूरी हो चुका है और इसे फुल बैटरी के साथ हम सभी रखना पसंद करते हैं, लेकिन सिरदर्द की बात तब हो जाती है जब फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। हम फोन का यूज भी इतना ज्यादा नहीं कर रहे हैं लेकिन इसकी बैटरी है कि बिना यूज के भी खत्म हो रही है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है और फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो आपके लिए लंबे समय तक बैटरी को बिना चार्ज किए चलाने के लिए स्मार्टफोन ट्रिक को अपना लेना चाहिए। आइए वो 5 स्मार्टफोन टिप्स एंड ट्रिक जानते हैं जिससे लंबे समय तक आपके फोन की बैटरी चलेगी और बार-बार चार्जिंग के झंझट से आप दूर रह सकेंगे।
Use Battery Saver Mode
मोबाइल फोन में बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए बैटरी सेवर मोड होता है। इसे आप ऑन करके अपने फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चला सकते हैं। ये मोड आपको फोन के नोटिफिकेशन बार में मिल सकता है। चाहें तो सेटिंग में भी इस मोड को देख सकते हैं। बैटरी सेवर मोड की मदद से बिना वजह बैटरी की खपत को रोका जाता है।
Use Dark Mode
फोन की बैटरी बचाने के लिए जरूरी है कि स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो। आप चाहें तो ड्राक मोड की मदद से भी स्क्रीन की ब्राइटनेस पर कंट्रोल कर सकते हैं। इससे फोन की बैटरी भी कम यूज होती है। आप बैटरी सेवर मोड के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन में ये मोड बैटरी सेवर को ऑन करते ही चालू हो जाता है जिससे बैटरी की कम खपत होती है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Tips: किसी ने मैसेज भेजने के बाद कर दिया Delete? इस ट्रिक से कर सकेंगे Read
Turn Off Vibrations
आपको शायद जानकारी न हो लेकिन ये सच है कि फोन का वाइब्रेशन मोड भी बैटरी की खपत ज्यादा करता है। अगर आप फोन को रिंग से हटाकर वाइब्रेशन मोड में कर देते हैं तो ये आपकी बैटरी ज्यादा यूज करता है। इससे बैटरी पर जोर भी ज्यादा पड़ता है जो कई बार फोन को गर्म करने वजह बन सकता है। इसलिए अपने फोन में वाइब्रेशन मोड को ऑफ ही रखें।
Disable Unnecessary Apps
आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं उन्हें डिसेबल कर दीजिए। इससे फोन की बैटरी पर जोर कम होगा और आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकेगी। अननेसेसरी ऐप्स को डिसेबल के अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपके फोन में बैकग्राउंड में ऐप्स न चल रहे हों। अगर ऐप्स चल रहे हैं तो उन्हें तुरंत बंद कर दें। इससे भी बैटरी की खपत को कम किया जा सकता है।
Update Apps and Software
फोन को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। इसके अलावा सभी ऐप्स और सॉफ्टवेयर को भी अपडेट रखें। कई बार बैटरी की खपत फोन के अपडेट न होने से भी ज्यादा होती है। फोन अगर अपडेट रहेगा तो इससे बैटरी पर भी कम जोर पड़ेगा और लंबे समय तक आपका फोन बिना चार्ज के चल सकेगा।
ये भी पढ़ें- Fast Charger से हो रही हैं फोन में ये 3 खराबी! जानें फास्ट चार्जर के नुकसान
ये भी पढ़ें- सस्ते रिचार्ज के चक्कर में कर रहे हैं नंबर पोर्ट? Jio और Airtel यूजर्स जान लें ये 3 बातें