whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गजब हो गया...Smartwatch दिलाएगी स्मोकिंग की लत से छुटकारा, जानिए कैसे

Technology to Help Quit Smoking: स्मोकिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए टेक्नोलॉजी अब आपकी मदद करेगी। दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक गजब का ऐप तैयार किया है। चलिए इसके बारे में जानें...
12:14 PM Jan 05, 2025 IST | Sameer Saini
गजब हो गया   smartwatch दिलाएगी स्मोकिंग की लत से छुटकारा  जानिए कैसे

Smartwatch to Quit Smoking: पिछले कुछ वक्त में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस हो गई है। AI की एंट्री ने तो काफी कुछ बदल दिया है। वहीं, सेहत का ख्याल रखने के लिए भी आज मार्केट में कई तरह के गैजेट्स आ गए हैं, जिनमें गजब के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इनमें स्मार्टवॉच हमारी सेहत का ख्याल रखने वाला सबसे अच्छा साथी बन गया है। एप्पल की स्मार्टवॉच तो अब तक हजारों लोगों की जान बचा चुकी है, लेकिन क्या हो अगर अब ये वॉच हमारी किसी बुरी आदत को छोड़ने में भी मदद करे। जी हां, ऐसा अब संभव होने जा रहा है। वैज्ञानिकों ने एक गजब का ऐप तैयार किया है जो आपको स्मोकिंग की लत से छुटकारा दिला सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

स्मोकिंग की लत से छुटकारा दिलाएगा ऐप?

दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के वैज्ञानिकों ने ऐसा स्मार्टवॉच ऐप बनाया है जो आपको सिगरेट पीने की आदत से छुटकारा पाने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है। अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि भला एक ऐप ऐसा कैसे कर सकता है? इसमें कौन-सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है? चलिए पहले समझते हैं कैसे काम करता है यह ऐप...

आजकल मार्केट में आने वाली बहुत सी स्मार्टवॉच एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप सेंसर से लैस होती हैं। बस इसी सेंसर का इस्तेमाल करके ये ऐप आपको ट्रैक करेगा। खास बात यह है कि सेंसर सिगरेट पकड़ने जैसी एक्टिविटीज को मिनटों में पहचान सकता है। ऐसे में जब कोई शख्स सिगरेट पीने की कोशिश करेगा तो स्मार्टवॉच तुरंत उसे एक अलर्ट भेजेगी। यह अलर्ट आपको वाइब्रेशन और स्क्रीन पर मोटिवेशनल मैसेज के साथ मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें : फोन के लिए कमाल का गैजेट…न तारों का जंजाल, न चार्जर की जरूरत, पॉवरबैंक का भी खेल खत्म

Advertisement

वॉच पर दिखेंगे ऐसे मैसेज

उदाहरण के लिए इसमें एक ऐसा मैसेज में लिखा हो सकता है, जैसे “आपने आज सिगरेट नहीं पी, आप बहुत अच्छा कर रहे हैं!” साथ ही कभी कभी ये लिखा होगा कि “याद रखें, आपने सिगरेट क्यों छोड़ने का फैसला किया था।” ऐसे में ये मैसेज कहीं न कहीं आपको वो सब याद दिलाएंगे जिसकी वजह से आप सिगरेट छोड़ना चाहते हैं।

रिसर्च में कैसा रहा रिजल्ट

इस टेक्नोलॉजी को टेस्ट करने के लिए 18 लोगों को चुना गया, जिसे हाल ही में JMIR फॉर्मेटिव रिसर्च में पब्लिश किया गया। इन पार्टिसिपेंट्स ने दो हफ्तों तक स्मार्टवॉच का यूज किया। जिसमें हर बार सिगरेट पीने की कोशिश करने पर उन्हें रियल-टाइम में अलर्ट मिला। खास तरह के मोटिवेशनल मैसेज ने उनकी आदत पर कंट्रोल करने में काफी मदद की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो