whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Smartwatch under 1500: दिवाली गिफ्ट के लिए बेस्ट हैं ये 3 स्मार्टवॉच, मिलती है 7 दिनों की बैटरी लाइफ

Smartwatch under 1500: दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए ये 3 स्मार्टवॉच सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इन डिवाइस में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।
10:14 PM Oct 19, 2024 IST | News24 हिंदी
smartwatch under 1500  दिवाली गिफ्ट के लिए बेस्ट हैं ये 3 स्मार्टवॉच  मिलती है 7 दिनों की बैटरी लाइफ
Smartwatch

Smartwatch under 1500: दिवाली केवल कुछ दिन ही दूर है, ऐसे में अगर आप अपने किसी सगे-संबंधी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप स्मार्ट वॉच के बारे में सोच सकते हैं। हम यहां कुछ किफायती बेस्ट स्मार्ट वॉच के बारे में बात करेंगे, जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम है। इन सभी स्मार्ट वॉच में लगभग 7 दिनों की बैटरी मिलती है। जैसा कि हम जानते हैं कि ये स्मार्टवॉच आपकी फिटनेस को ट्रैक करने के साथ-साथ आपके फोन से कनेक्ट होकर कई टास्क में मदद कर सकते हैं।

Advertisement

इन स्मार्टवॉच के जरिए आप अपने नोटिफिकेशन, कॉल और यहां तक की म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यहां हमने नॉइस, फास्टट्रैक और फायर बोल्ट की  वॉच शामिल है। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं। 

Noise Icon 2

Noise Icon 2 की कीमत 1500 रुपये से कम है, जिसमें आपको 1.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में ब्लूटूथ कॉलिंग, AI वॉयस असिस्टेंट, जेस्चर कंट्रोल और 7 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इस डिवाइस के साथ आप आसानी से आप कॉलिग को कंट्रोल कर सकते हैं।

Advertisement

इस डिवाइस में 60 स्पोर्ट्स मोड और 100+ वॉच फेस मिलते हैं। इस डिवाइस में ब्लड ऑक्सीजन, 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ v5.3 की सुविधा मिलती है। डिवाइस में मैग्नेटिक चार्जर मिलता है, जो इसे 2 घंटो में फुल चार्ज कर देता है।

Advertisement

Fastrack Revoltt FS1

इस डिवाइस में बड़ा 1.83 इंच अल्ट्रावीयू डिस्प्ले है, जिसमें 240 x286 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिवाइस में 2.5x नाइट्रो फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जो डिवाइस को 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इस डिवाइस की कीमत भी 1500 रुपये है, जिसमें कॉल फंक्शन, 110+ स्पोर्ट्स मोड और 200+ वॉच फेस मिलता है। इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए  ब्लूटूथ v5.2 की सुविधा मिलती है। इस डिवाइस में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलता है। इस डिवाइस में स्ट्रेस मॉनिटर, 24*7 HRM, SpO2, स्लीप ट्रैकर और  एक्टिविटी ट्रैकर मिलता है।

fastrack

fastrack

Fire-Boltt Rise

इस डिवाइस की कीमत भी 1500 रुपये है, जिसमें आपको 1.85 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में आपको बिल्ट-इन डायल पैड, कॉन्टैक्ट सिंक और कॉल हिस्ट्री फीचर मिलता है। Fire-Boltt Rise में आप आसानी से फोन के नोटिफिकेशन, कॉल और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसमें स्पीकर और माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है। इस डिवाइस में 123  स्पोर्ट्स मोड मिलता है। इस डिवाइस में कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे SPO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स डेटा एनालिसिस, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और डिस्टेंस मेजरमेंट की सुविधा मिलती है। 

fire bolt

fire bolt

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो