whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मजे हो गए! Sony भी लाया Black Friday सेल, PlayStation पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट!

Sony PlayStation Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट की तरह सोनी भी अपने लाखों फैंस के लिए Black Friday सेल लेकर आ गया है। सेल में PlayStation पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।
01:44 PM Nov 24, 2024 IST | Sameer Saini
मजे हो गए  sony भी लाया black friday सेल  playstation पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

Sony PlayStation Black Friday Sale: सोनी प्लेस्टेशन ने भारत में अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू कर दी है। इसमें सभी लेटेस्ट PS5 वेरिएंट, एक्सेसरीज और वीडियो गेम पर ऑफर और डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं हैं। ये सेल 5 नवंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक चलेगी। इस सेल की हीरो डील PS5 डिजिटल एडिशन (स्लिम) है जो सोनी सेंटर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट, क्रोमा, रिलायंस, विजय सेल्स और अन्य ऑनलाइन स्टोर पर 37,490 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर, ग्राहक लिस्टेड प्राइस से ज्यादा डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जो एक नया PS5 गेमिंग कंसोल खरीदने का सही मौका हो सकता है।

Advertisement

साथ ही मिलेंगे इतने बेनिफिट्स

ध्यान दें कि यह स्पेशलाइज्ड वर्जन अपने मॉड्यूलर डिजाइन के कारण ब्लू-रे डिस्क ड्राइव के साथ नहीं आता है, लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर रेट्रोफिट किया जा सकता है। PS5 डिजिटल एडिशन फोर्टनाइट कोबाल्ट स्टार बंडल भी 37,490 रुपये में उपलब्ध है। इसमें Fortnite Cobalt Star बंडल वाउचर शामिल है, जो LEGO-स्टाइल कोबाल्ट स्नोफुट आउटफिट, सैफायर स्टार बैक ब्लिंग, इंडिगो इन्वर्टर पिकैक्स, वेदरड स्नो स्ट्राइप्स रैप, 1,000 वी-बक्स और गेम में कई अन्य बेनिफिट्स ऑफर करता है।

Advertisement

डिस्क वैरिएंट पर भी डिस्काउंट

PS5 कंसोल का डिस्क वैरिएंट भी 47,490 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि PS5 DualSense कंट्रोलर जैसी एसेसरीज की कीमत 3,990 रुपये से शुरू होगी और PS VR2 Horizon Call of the Mountain बंडल 25,000 रुपये की भारी छूट के साथ 36,999 रुपये में उपलब्ध होगा। S5 ASTRO’s PLAYROOM के साथ आता है, जो एक वीडियो गेम है जो आपको PS5 और DualSense कंट्रोलर की ओवरऑल कैपेबिलिटीज को समझने में मदद कर सकता है।

Advertisement

पॉपुलर गेम्स पर भी डिस्काउंट

हालांकि, आपको गेम खरीदने की जरूरत पड़ेगी। डेथ स्ट्रैंडिंग डायरेक्टर कट और अनचार्टेड: लिगेसी ऑफ थीव्स कलेक्शन जैसे पॉपुलर गेम 1,499 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें :  iPhone 15 Pro Max की फिर धड़ाम गिरी कीमत, Amazon दे रहा है महा डिस्काउंट ऑफर!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो