सिगरेट के पैकेट की तरह स्मार्टफोन पर भी दिखेगी चेतावनी, इस देश ने रखा खास प्रस्ताव
सिगरेट के पैकेट पर आपको वॉर्निंग देखने को मिलती है, जिसमें साफ-साफ लिखा होता है कि यह जानलेवा है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अगर हम आपसे कहें कि कुछ दिनों बाद आपके स्मार्टफोन पर भी आपको ऐसी ही चेतावनी दी जाएगी तो। स्पेन ऐसा कुछ करने के बारे में विचार कर रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि स्मार्टफोन की लत आज कल के युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। इससे लोगों के व्यवहार में कई बदलाव देखने के मिल रहे हैं।
स्मार्टफोन में लगातार लगे रहने से लोगों में नींद, मानसिक स्वास्थ्य और यहां तक कि आपसी संबंधों से जुड़ी समस्याएं हो रही है। ऐसे में स्पेन ने एक ऐसा प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत स्मार्टफोन पर भी सिगरेट के पैकेट की तरह स्वास्थ्य चेतावनी दी जाएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।
स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी हेल्थ वॉर्निंग
किशोर और युवाओं में स्मार्टफोन की लत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्पेन ने इसे 'Public Health Epidemic' कहते हुए एक जरूरी कदम उठाने का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर सिगरेट के पैकेटों की तरह स्वास्थ्य चेतावनी दी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य एक्सट्रीम स्क्रीन टाइम के जोखिमों के बारे में जागरूकता फैलाना और सावधानी से उपयोग के लिए बढ़ावा देना है। इसके लिए सरकार द्वारा नियुक्त एक्सपर्ट ने 250 पेज की एक रिपोर्ट तैयार की है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
रिपोर्ट में पैनल ने इस बात पर जोर दिया है कि डिजिटल सेवाओं पर जरूरी स्वास्थ्य चेतावनियां लगाई जानी चाहिए, जो यूजर्स को इसके ज्यादा उपयोग और हानिकारक होने को लेकर चेतावनी दे सकें। रिपोर्ट में बताया गया कि ये चेतावनियां सिगरेट के पैकेटों पर दी गई चेतावनियों की तरह ही काम करेंगी। चेतावनियां स्मार्टफोन की लत के संभावित खतरों की याद दिलाएंगी।
इसके अलावा रिपोर्ट में तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिजिटल डिवाइस के उपयोग पर पूरी तरह से बैन लगाने और तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए उनके उपयोग को सीमित करने की भी सिफारिश की गई है, केवल कुछ विशेष परिस्थितियों में ही वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं रिपोर्ट 16 साल तक के किशोरों के लिए, रिपोर्ट सीमित फंक्शनालिटी वाले 'डंबफोन' के उपयोग को बढ़ावा देने का सुझाव देती है, जबकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरी तरह से सोशल मीडिया के उपयोग के खिलाफ सलाह दी गई है। बता दें कि स्पेनिश सरकार का यह प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया द्वारा 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध की घोषणा के तुरंत बाद आया है।
यह भी पढ़ें- वो देश जहां पुलिस नहीं रखती बंदूक; क्या घूमना चाहेंगे आप?