whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market App से उड़ गए 5 करोड़ रुपये! आप भी न करें ऐसी गलती, जानें बचाव के तरीके

Stock Market Scam: क्या आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं? या इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर जान लें, नहीं तो आप भी अपनी मेहनत की कमाई गंवा सकते हैं।
09:40 AM Apr 25, 2024 IST | Sameer Saini
stock market app से उड़ गए 5 करोड़ रुपये  आप भी न करें ऐसी गलती  जानें बचाव के तरीके

Stock Market Scam: भारत में इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में देशभर में सैकड़ों लोग इन स्कैम्स का शिकार हुए हैं और उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। शेयर मार्केट से हाई रिटर्न दिलवाने जैसे कई स्कैम चल रहे हैं। हाल के एक मामले में जयनगर में एक व्यवसायी एक ऐसे ही स्कैम का शिकार हुआ है, जिससे उसे 5.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयर मार्केट से हाई रिटर्न लेने के चक्कर में शख्स को करोड़ों रुपये का चुना लग गया। चलिए जानें क्या है पूरा मामला...

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च को सबसे पहले शख्स को शेयर बाजार में हाई रिटर्न का वादा करने वाला एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में एक लिंक था जिसके जरिए से उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। शुरुआत में शख्स ने मैसेज को नजरअंदाज कर दिया और दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं किया, लेकिन कुछ दिन बाद शख्स को किसी अनजान व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया, जिसमें लगभग 160 लोग थे। बावजूद इसके शख्स लगातार इसे इग्नोर करता रहा।

ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!

Advertisement

अनजान नंबरों से आने लगे कॉल्स

पीड़ित की ओर से कोई फीडबैक न मिलते देख, स्कैमर्स ने Unknown नंबरों से उसे कॉल करना शुरू कर दिया और लगातार दिए गए लिंक के जरिए से ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। एक बार जब पीड़ित ने ऐप डाउनलोड किया, तो स्कैमर्स ने उन्हें निवेश के कई अवसर दिए और कहा कि इन फंड्स को शेयर बाजार में इन्वेस्ट किया जा रहा है।

Advertisement

2 अप्रैल तक पीड़ित लगभग 5.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुका था लेकिन जब शख्स ने इन फर्जी अकाउंट से अपने पैसे निकालने का प्रयास किया, तो स्कैमर्स ने इनकार कर दिया। आखिरकार, पीड़ित को एहसास हुआ कि यह सब सिर्फ एक स्कैम था। बाद में पीड़ित ने एफआईआर और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया।

कैसे रहें सुरक्षित?  

जब भी आपको पैसों के लेनदेन या कोई बैंक का मैसेज आए तो एक बार इसे वेरीफाई जरूर करें। खासकर जब मैसेज, ईमेल या अननोन  सोर्स से कोई मैसेज मिले। इसके अलावा अननोन सोर्स से आए लिंक पर क्लिक न करें, खासकर अगर वे अननोन वेबसाइटों पर ले जाते हों और ऐसी जगह से ऐप्स डाउनलोड करते समय भी सावधान रहें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो