whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस साल 89 फीसदी IT एम्प्लॉइज की हो सकती है छंटनी, कहीं AI तो वजह नहीं?

Tech Layoffs AI Impact: टेक इंडस्ट्रीज में छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छंटनी को लेकर 1200 लोगों पर किए गए एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है कि 54.58 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी छूटने का डर सता रहा है। इसमें सबसे ज्यादा नौकरी को लेकर चिंतित टेक सेक्टर के एम्प्लाइज हैं।
03:10 PM Mar 08, 2024 IST | Achyut Kumar
इस साल 89 फीसदी it एम्प्लॉइज की हो सकती है छंटनी  कहीं ai तो वजह नहीं
Tech Layoffs: AI ने छीन ली लाखों नौकरियां?

Tech Layoffs AI Impact: अमेरिकी टेक इंडस्ट्रीज में छंटनी का सिलसिला जारी है। इस साल करीब 89 फीसदी एम्प्लॉइज को अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है। साल के पहले दो महीनों में 193 कंपनियों से करीब 50000 कर्मचारी निकाले जा चुके हैं। इस महीने की बात कर करें तो अब तक 7 कंपनियां 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। इससे लाखों कर्मचारियों के सामने चिंता की लहर पैदा हो गई है।

Advertisement

50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को सता रहा छंटनी का डर

अथॉरिटीहैकर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कम से कम 54.58 फीसदी कर्मचारियों को छंटनी का डर सता रहा है। टेक सेक्टर के एम्प्लाइज अधिक परेशान हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी-सर्विसेज और डेटा के 89.66 फीसदी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में काम करने वाले 74.42 फीसदी कर्मचारी अपनी नौकरी खोने को लेकर चिंतिंत हैं।

छंटनी की वजह कहीं AI तो नहीं?

कर्मचारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का का तेजी से बढ़ना भी चिंता की मुख्य वजह है। सर्वे में शामिल 72.42 फीसदी एम्प्लाइज ने यह माना है कि अगले 5 सालों में एआई की वजह से उनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। सर्वे में शामिल आधे कर्मचारी इस बात को स्वीकार करते हैं कि एआई उनकी नौकरी को प्रभावित करेगा। नौकरी को लेकर सबसे अधिक चिंतित लोगों में सी-स्तर के अधिकारी (85 फीसदी) और निदेशक (78.83 फीसदी) शामिल हैं। यह सर्वे अमेरिका के 1200 कर्मचारियों पर किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UPS Layoffs: दुनिया की इस बड़ी कंपनी में भी छंटनी, 12 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Advertisement

एआई स्किल से लैश होना जरूरी

अगर आने वाले समय की बात करें तो हमें एआई स्किल से लैश होना जरूरी है। एआई से सिर्फ नौकरी ही नहीं जाएगी, बल्कि नए अवसर भी पैदा होंगे। विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2025 तक एआई से करीब 97 मिलियन यानी 9 करोड़ 70 लाख नए अवसर पैदा होंगे। बेरोजगारी को खत्म करने में भी एआई की बड़ी भूमिका हो सकती है। कर्मचारियों को एआई का ज्ञान होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Google layoffs: 1000 लोगों की और जाएगी नौकरी, जानिए Email कर क्या बोला गूगल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो