whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone जैसा लुक... 5000mAh की बैटरी और कीमत सिर्फ 6,499 रुपये, Samsung को टक्कर दे रहा ये फोन

Tecno Pop 9 launch Price and Features: टेक्नो ने 7 हजार रुपये से कम में 5000mAh की बैटरी वाला दमदार फोन पेश किया है जो Samsung को टक्कर दे रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...
08:56 AM Nov 23, 2024 IST | Sameer Saini
iphone जैसा लुक    5000mah की बैटरी और कीमत सिर्फ 6 499 रुपये  samsung को टक्कर दे रहा ये फोन

Tecno Pop 9 launch Price and Features: टेक्नो ने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन POP 9 लॉन्च किया है, जो जेनरेशन Z और जेनरेशन अल्फा के लिए डिजाइन किए गए कई फीचर्स से लैस है। अपनी टैगलाइन, "लिव लिमिटलेस" के मुताबिक, यह फोन उन युवा यूजर्स के लिए एकदम सही है, जिन्हें मनोरंजन, मल्टीटास्किंग और दमदार डिजाइन पसंद है। चाहे आप अपने पसंदीदा शो स्ट्रीम कर रहे हों, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हों या तस्वीरें खींच रहे हों, POP 9 एक सहज और स्टाइलिश एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।

Advertisement

अपने स्लीक बिल्ड डिजाइन के कारण POP 9 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किए एक फीचर लोडेड डिवाइस चाहते हैं। फोन का लुक काफी हद तक iPhone 13 के जैसा लगता है और ये इस प्राइस रेंज में SAMSUNG के Galaxy F05 को टक्कर दे रहा है। चलिए फोन के बारे में जानें...

Tecno Pop 9 के स्पेसिफिकेशन

Tecno Pop 9

Advertisement

टेक्नो पॉप 9 एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें मीडियाटेक हीलियो G50 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3GB RAM, वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें DTS सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है। कैमरे के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 13MP का कैमरा दिया है। इस बजट फोन को IP54 की रेटिंग मिली है।

Advertisement

टेक्नो पॉप 9 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, फोन की बैटरी फुल चार्ज होने पर 100 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

SAMSUNG को दे रहा टक्कर?

SAMSUNG Galaxy F05 (Twilight Blue, 64 GB)

दूसरी तरफ सैमसंग का Galaxy F05 भी काफी शानदार ऑप्शन लगता है जिसमें 4 GB RAM दी गई है और 64 GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले भी मिल रहा है। कैमरा के मामले में तो ये फोन काफी आगे निकल जाती है क्योंकि  इसमें 50MP + 2MP का रियर कैमरा मिल रहा है जबकि इसमें सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी है और ये Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। हालांकि इसकी कीमत टेक्नो से 500 रुपये ज्यादा है।

Tecno Pop 9 की कीमत

टेक्नो पॉप 9 सिर्फ 3GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 26 नवंबर से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। इसे ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। लुक के मामले में ये फोन सैमसंग को काफी पीछे छोड़ देता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो