whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google Chrome का खेल खत्म...AI वाला ब्राउजर पलटेगा बाजी; ईमेल भी करेगा टाइप

Dia an AI-Powered Browser: जल्द ही स्मार्ट सर्च इंजन वाला ब्राउजर आ रहा है जो आपके कई कामों को बहुत ज्यादा आसान बना देगा। यही नहीं ये ब्राउजर आपके लिए ईमेल भी लिखेगा।
12:33 PM Dec 04, 2024 IST | Sameer Saini
google chrome का खेल खत्म   ai वाला ब्राउजर पलटेगा बाजी  ईमेल भी करेगा टाइप

Dia an AI-Powered Browser: अगर आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो शायद हो सकता है कि आने वाले दिनों में आप भी स्मार्ट सर्च इंजन वाले ब्राउजर पर शिफ्ट हो जाएं। जी हां, अमेरिका की एक कंपनी, 'द ब्राउजर कंपनी', एक ऐसा ब्राउजर लेकर आ रही है जो इंटरनेट का एक्सपीरियंस बदल कर रख देगा। इसका नाम है 'डिया' बताया जा रहा है। यह ब्राउजर पूरी तरह से AI पर बेस्ड होगा और आपके रोजमर्रा के कामों को काफी ज्यादा आसान बना देगा।

Advertisement

डिया में क्या है खास?

  • ऑटोमैटिक राइटिंग: डिया में एक ऐसा फीचर होगा जिससे आप कुछ शब्द टाइप करके पूरे पैराग्राफ लिखवा सकेंगे। यह AI की मदद से संभव होगा। यही नहीं ये ईमेल भी टाइप करेगा।
  • आदेशों को समझता है: आप डिया के एड्रेस बार में सीधे कमांड दे सकते हैं जैसे मुझे एक डॉक्यूमेंट दिखाओ जिसमें ये जानकारी हो या इस व्यक्ति को एक ईमेल भेज दो।
  • स्मार्ट सर्च: आपको किसी खास के बारे में जानकारी चाहिए तो बस सर्च बार में सवाल पूछें, डिया आपको पूरी जानकारी दे देगा।
  • खरीददारी में भी करेगा मदद: डिया अमेजन पर जाकर आपके लिए सामान ढूंढ सकता है और उसे आपकी शॉपिंग लिस्ट में ऐड कर सकता है।

ब्राउजर बनेगा नया साथी

डिया के आने से इंटरनेट का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। यह ब्राउजर आपके काम करने के तरीके को बदल देगा। आप अब इंटरनेट को एक उपकरण की तरह इस्तेमाल करने के बजाय एक साथी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं आपको अब हर चीज के लिए अलग-अलग सर्च करने की जरूरत नहीं होगी। डिया आपके लिए सब कुछ कर देगा। आप अपने कामों को ज्यादा तेजी से और आसानी से पूरा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे

Advertisement

आ सकती है ये चुनौतियां...

AI-बेस्ड ब्राउजर होने के कारण, डिया आपके डेटा को कलेक्ट करेगा। इसलिए यह जरूरी है कि कंपनी आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाए। ऐसे में अगर हम डिया पर बहुत ज्यादा डिपेंड हो जाते हैं तो हम अपनी इंडिपेंडेंट सोच खो सकते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि डिया एक ऐसा ब्राउजर है जो इंटरनेट के भविष्य को बदल सकता है। यह हमें एक नया एक्सपीरियंस देगा और हमारे काम करने के तरीके को बदल देगा। हालांकि हमें इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि हम इस तरह के ब्राउजर पर बहुत डिपेंड न हो जाएं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो