whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोबाइल चार्जिंग भी हो सकती है जानलेवा! कहीं आप तो नहीं कर रहे यह गलती? जान लें टिप्स

Tech Tips and Tricks in Hindi: मेरठ में मोबाइल चार्जिंग के दौरान घर में आग लग गई, जिसमें झुलसने से चार बच्चों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। अक्सर हम घर में पुराने या ऐसे चार्जर जिसका तार टूटा होता है का इस्तेमाल करते रहते हैं, जो जानलेवा हो सकता है।
04:18 PM Mar 27, 2024 IST | Amit Kasana
मोबाइल चार्जिंग भी हो सकती है जानलेवा  कहीं आप तो नहीं कर रहे यह गलती  जान लें टिप्स

Tech Tips and Tricks in Hindi: मेरठ में बीते दिनों मोबाइल चार्जिंग के दौरान घर में आग लग गई। इस आगजनी में माता-पिता समेत छह बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे। घायलों में चारों बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, दंपति अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अक्सर हम घर में पुराने या ऐसे चार्जर जिसका तार टूटा होता है का इस्तेमाल करते हैं। हम लोग कंपनी के महंगे चार्जर की बजाए लोकल कंपनी का सस्ता चार्जर खरीद लेते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। जानकारों के अनुसार सस्ते चार्जर या ऐसे चार्जर जो चार्जिंग के दौरान गर्म हो जाते हैं को तुरंत बदल लेना चाहिए।

Advertisement

सस्ते मोबाइल चार्जर में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम

एक्सपर्ट कहते हैं कि हमें कभी भी मार्केट से सस्ता मोबाइल चार्जर नहीं लेना चाहिए। हमेशा जिस ब्रांड का फोन हो उस कंपनी के ही चार्जर खरीदें। ऐसे चार्जर खरीदें तो आपके फोन की क्षमता के अनुसार उसे चार्ज करने के लिए प्रमाणित हो। सस्ते मोबाइल चार्जर लेने से वह जल्दी गर्म हो जाते हैं। उनमें आग लगने का खतरा बना रहता है। वह मोबाइल चार्ज करने में अधिक बिजली की खपत करते हैं और जल्दी खराब हो जाते है।

Advertisement

बिस्तर पर रखकर चार्ज न करें

मोबाइल को बिस्तर, सोफा पर रखकर चार्ज करने से बचना चाहिए। कोशिश करें मोबाइल किसी ऐसी जगह पर रखकर चार्ज करें जिससे उसकी सतह ज्यादा गर्म न हो और उसमें हवा लगती रहे। मेरठ हादसे में बिस्तर पर रखकर मोबाइल चार्ज किया जा रहा था। अचानक चार्जर में शॉर्ट-सर्किट हुआ और चिंगारी से बिस्तर ने आग पकड़ ली, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया।

Advertisement

धूप में चार्ज न करें

फोन को धूप में रखकर चार्ज न करें। दरअसल, चार्जिंग के दौरान मोबाइल गर्म हो जाता है। ऐसे में धूप उसका तापमान और बढ़ा देती है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान पर असर डालता है। इसके अलावा चार्जर का तार टूट जाए, चार्जर गर्म होने लगे या गर्म होने के बाद उसका कोई हिस्सा जल जाए तो तुरंत उसे बदल लेना चाहिए। बैटरी जल्दी गर्म होने लगे तो भी चार्जर को चेक कर लेना चाहिए कहीं वह ज्यादा पुराना तो नहीं हो गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो