whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTP का नया नियम: Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स जरूर जान लें

TRAI New OTP Rule: कल यानी 11 दिसंबर से मैसेजिंग के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगर आप Jio, Airtel, Vi या BSNL यूजर हैं तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये नियम आपकी बड़ी टेंशन खत्म करने वाला है।
08:00 AM Dec 10, 2024 IST | Sameer Saini
otp का नया नियम  jio  airtel  vi और bsnl यूजर्स जरूर जान लें

TRAI New OTP Rules: क्या आप भी Jio, Airtel, Vi या BSNL यूजर हैं और फर्जी मैसेज से परेशान हो गए हैं? तो अब चिंता न करें। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI कल यानी 11 दिसंबर से एक नया नियम लागू करने जा रहा है। दरअसल, TRAI ने हाल ही में ‘मैसेज ट्रेसिबिलिटी’ नियम लाने का ऐलान किया था, जो 11 दिसंबर 2024 से लागू होने जा रहा है।

Advertisement

पहले कहा जा रहा था कि ये नियम 1 दिसंबर से लागू होगा लेकिन इससे पहले ही TRAI ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसकी डेडलाइन को बढ़ दिया। यह नियम खासतौर पर फर्जी और अनऑथराइज्ड मैसेज को रोकने के लिए बनाया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

पहले समझिए क्या है ये नया नियम?

TRAI ने साफ कहा है कि 11 दिसंबर 2024 से किसी भी ऐसे मैसेज को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, जिसमें टेलीमार्केटर्स द्वारा निर्धारित नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा। इस बदलाव से मैसेज की ट्रेसबिलिटी अच्छी होगी और फेक लिंक और धोखाधड़ी वाले मैसेज को ट्रैक और ब्लॉक करना आसान होगा।

Advertisement

क्यों टली डेडलाइन?

हालांकि, ये नियम पहले 1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाला था, लेकिन तैयारियों की कमी के चलते इसे अब 11 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। TRAI ने टेलीमार्केटर्स और इंस्टीटूशन्स को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी नंबर सीरीज को अपडेट करें।

Advertisement

TRAI New OTP Rule

कैसे काम करेगा नया नियम?

नया नियम लागू होने के बाद बिना वैध सीरीज वाले मैसेज ऑटोमैटिक रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। बैंक, कंपनियां या अन्य टेलीमार्केटर्स बनकर भेजे गए फर्जी मैसेज अब सफल नहीं होंगे। यही नहीं इससे स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी वाले मैसेज के जरिए की जाने वाली ठगी को कम करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Black Friday सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 16 से लेकर गेमिंग कंसोल और Earbuds पर छूट!

साइबर ठग अक्सर फेक लिंक और मैसेज के जरिए भोले-भाले लोगों को टारगेट करते हैं। वे खुद को बैंक अधिकारी या टेलीमार्केटर बताकर पर्सनल डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ट्राई का ये नियम ऐसे स्कैमर्स पर लगाम लगाने में मदद करेगा। यही नहीं इस नियम के आने से आपको कोई भी फर्जी OTP भी नहीं आएंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो