TRAI ने बढ़ा दी लास्ट डेट; Jio, Airtel, VI और BSNL यूजर्स जरूर जान लें
TRAI Spam SMS Message Deadline: अगर आप भी Jio, Airtel, VI और BSNL का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को हाल ही में निर्देश दिया था कि वे प्रमोशनल मैसेज रोकने पर काम करे। इसके साथ ही कंपनियों को इसे रोकने के लिए 1 सितंबर लास्ट डेट दी गई थी, लेकिन अब ट्राई ने इसमें बदलाव किया है। डेडलाइन में बदलाव क्यों हुआ? आइए पहले ये समझते हैं...
दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम मैसेज रोकने की डेडलाइन इसलिए बढ़ाई है क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को इस नए सिस्टम को पूरी तरह से लागू करने के लिए ज्यादा टाइम चाहिए। यह एक मुश्किल प्रोसेस है जिसमें कई बदलाव शामिल हैं। TRAI चाहता है कि यह सिस्टम पूरी तरह से कारगर हो ताकि यूजर्स को स्पैम मैसेज से पूरी तरह मुक्ति मिल सके।
इस फैसले का आम लोगों पर क्या असर होगा?
अभी भी कुछ समय के लिए यूजर्स को स्पैम मैसेज मिलते रह सकते हैं। 1 अक्टूबर के बाद से स्पैम मैसेज में काफी कमी आएगी, जिससे यूजर्स को राहत मिलेगी। वहीं, फेक बैंकिंग मैसेज कम होने से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले कम होंगे।
ये भी पढ़ें : रुको जरा सब्र करो…इस महीने होगी स्मार्टफोन्स की बारिश!
TRAI का यूजर्स के लिए सुझाव
- भले ही समयसीमा बढ़ गई हो, फिर भी अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज का जवाब न दें।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें।
- अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे टाइम पर अपडेट करते रहें।
- अपने बैंकिंग ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- जहां भी संभव हो, 2FA यानी Two-factor ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
स्पैम मैसेज खत्म करना मुश्किल
TRAI के इस फैसले से उम्मीद है कि स्पैम मैसेज में काफी कमी आएगी और यूजर्स ज्यादा सिक्योर महसूस करेंगे। हालांकि, पूरी तरह से स्पैम मैसेज खत्म करना मुश्किल है, लेकिन इस फैसले से इसमें काफी सुधार होगा।
ये भी पढ़ें : Google Pay में हुए 6 बड़े बदलाव, एक में बदला पेमेंट करने का तरीका