whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Truecaller देगा आपकी आवाज में सभी कॉल्स का जवाब, बस इस तरह करें सेटअप  

Truecaller New AI Features: क्या आप भी ट्रूकॉलर का यूज कर रहे हैं? अगर हां, तो कंपनी आपके लिए एक कमाल का AI फीचर लेकर आई है जिसकी मदद से अब आपको कॉल्स का जवाब देने की जरूरत नहीं है। आपकी जगह Truecaller आपकी सभी कॉल्स का जवाब देगा।
12:18 PM May 23, 2024 IST | Sameer Saini
truecaller देगा आपकी आवाज में सभी कॉल्स का जवाब  बस इस तरह करें सेटअप  

Truecaller New AI Features: ट्रूकॉलर ऐप जब से आया है तब से लगातार लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है, इसके पीछे का कारण इसमें मिलने वाली खास सुविधाएं हैं। जी हां, ये ऐप आज अनजान नंबर की पहचान करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन गया है। खास बात यह है कि इस सुविधा को यूज करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

Advertisement

कई फीचर्स मिलते हैं फ्री

ऐप के अंदर कई बेसिक फीचर्स सभी के लिए फ्री में उपलब्ध हैं। कंपनी भी लगातार ऐप में बदलाव करके यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर काम कर रही है। वहीं, अब कंपनी ने इस ऐप में एक Personalised AI Assistant को ऐड कर दिया है जो आपके सभी कॉल्स का जवाब आपकी ही आवाज में देगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और हम आपको इसे सेटअप करने का तरीका भी बताएंगे।

आ गया Personal Voice Feature

कॉलर की पहचान करने वाले इस सॉफ्टवेयर ट्रूकॉलर में कंपनी ने अब Azure AI Speech के लिए नए 'पर्सनल वॉयस' फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस फीचर को लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ कोलैबोरेशन किया है, जो यूजर्स को एआई असिस्टेंट में अपनी आवाज का डिजिटल वर्जन रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। हालांकि कंपनी ने इस फीचर को केवल ट्रूकॉलर प्रीमियम यूजर्स के लिए ही पेश किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

Advertisement

बता दें कि ट्रूकॉलर के AI Assistant की घोषणा 2022 में की गई थी और यह वेरियस एक्टिविटीज को करने के लिए कई AI टेक्नोलॉजी का यूज करता है, जिसमें ऑटोमेटिक कॉल का जवाब देना, चैट को फिल्टर करना, आपकी ओर से किसी कॉल का जवाब देना और बाद में इसे चेक करने के लिए कॉल रिकॉर्ड करना भी शामिल है।

AI Assistant में पर्सनल वॉयस कैसे सेट करें?

सेटअप शुरू करने से पहले इस बात की जांच कर लें कि आपके डिवाइस पर एप्लिकेशन का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल है। चलिए जानें इसे सेटअप करने का तरीका...

1. सबसे पहले ट्रूकॉलर का सेटिंग्स टैब ओपन करें।
2. अब असिस्टेंट सेटिंग्स पर टैप करें और सेटअप पर्सनल वॉयस सेलेक्ट करें।
3. स्क्रीन पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
4. अब स्क्रीन पर आपको एक टेक्स्ट दिखाई देगा इसे पढ़ते हुए अपनी आवाज रिकॉर्ड करें।
5. इसके बाद, AI-जनरेटेड वॉयस रेप्लिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो