whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अब Call बदल जाएगी टेक्स्ट में, Truecaller पर आया दमदार फीचर

Truecaller New AI-Powered Features: ट्रूकॉलर अब इंडियन यूजर्स को AI का यूज करके अपनी कॉल रिकॉर्ड करने, ट्रांसक्रिप्ट करने और Summarized करने की सुविधा दे रहा है। आप इसे अपने फोन में कैसे यूज कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
08:50 PM Feb 26, 2024 IST | Sameer Saini
अब call बदल जाएगी टेक्स्ट में  truecaller पर आया दमदार फीचर

Truecaller New AI-Powered Features: ट्रूकॉलर ने भारत में यूजर्स के लिए एआई-पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जो iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। नया एआई-बेस्ड फीचर यूजर्स को सीधे ट्रूकॉलर ऐप के अंदर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा दे रहा है। कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अब आपको किसी और ऐप की जरूरत नहीं है। Truecaller से ही अब आप इम्पोर्टेन्ट कॉल को रिकॉर्ड करने और ब्लॉक कर सकते है।

कंपनी के मुताबिक, नया फीचर न सिर्फ कॉल को रिकॉर्ड कर सकता है बल्कि उस पूरी कॉल को टेक्स्ट में भी बदल सकता है। ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का यूज करता है ताकि यूजर्स कॉल्स से ही नोट्स भी बना सकें। कंपनी का कहना है कि इस फीचर का उद्देश्य कॉल के दौरान प्रोडक्टिविटी को और भी बेहतर बनाना है। नए लॉन्च किए गए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर में एआई का यूज करके एआई-जनरेटेड कॉल समरी के साथ-साथ पूरे फोन कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी ले सकते हैं। आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कैसे इस फीचर का यूज करें

ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 Ultra के आगे क्या सच में फीका पड़ रहा है Samsung S24 Ultra?

iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें?

  • किसी भी कॉल के बाद अपने iPhone पर Truecaller ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद, ट्रूकॉलर ऐप के अंदर, सर्च टैब पर 'record call' ऑप्शन सर्च करें।
  • यह आपको ट्रूकॉलर की एक स्पेशल रिकॉर्डिंग लाइन से जोड़ देगा।
  • एक बार रिकॉर्डिंग लाइन से कनेक्ट होने के बाद, आपकी कॉल स्क्रीन कॉल को मर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा। चल रही कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए इस ऑप्शन पर टैप करें।
  • रिकॉर्डिंग हो जाने के बाद आपको एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा। यह आपको दिखाई देगा कि आपकी कॉल Successfully रिकॉर्ड हो गई है।
  • पहले से रिकॉर्ड की गई कॉल तक पहुंचने के लिए, ट्रूकॉलर ऐप पर जाएं।
  • सभी रिकॉर्ड की गई कॉल्स आपके डिवाइस पर सेव हो जाती हैं, लेकिन आप इन्हें ऐप से ही देख सकते हैं।

Android पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें?

  • अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर ट्रूकॉलर ऐप ओपन करें।
  • ऐप के अंदर डायल पैड में जाएं।
  • ट्रूकॉलर डायलर इंटरफ़ेस में यहां आपको डेडिकेटेड रिकॉर्डिंग बटन दिखेगा। यह बटन आपको एक टैप से रिकॉर्डिंग शुरू या बंद करने की सुविधा देता है।
  • यदि आप किसी अलग डायलर ऐप का यूज कर रहे हैं, तो आपको रिकॉर्डिंग सेशन शुरू या बंद करने के लिए डिजाइन किया गया एक 'फ़्लोटिंग' बटन मिलेगा। ऑन कॉल के दौरान इस बटन से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो