'अरे देवा ये गड़बड़ है बाबा'...एक ही ट्रिप के Uber वसूल रहा ज्यादा पैसे? जानें क्यों
Android vs iOS Uber Pricing: क्या आपने कभी दो अलग-अलग डिवाइस से राइड बुक करते टाइम एक ही डेस्टिनेशन के लिए Uber किराए में डिफरेंस देखा है? अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं हैं। कई यूजर्स ने इसी तरह के की रिपोर्ट की है। कुछ लोग इसे Android और iOS प्लेटफॉर्म के बीच अंतर के लिए इसे जिम्मेदार मानते हैं, जबकि अन्य का मानना है कि ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप Uber का इस्तेमाल करके उस डेस्टिनेशन पर कितनी बार गए हैं। एक व्यक्ति जो काफी समय से इस समस्या का सामना कर रहा है, उसने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कीमतों में अंतर के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया है।
Android और iPhone पर प्राइस डिफरेंस
यूजर ने इसकी एक फोटो भी शेयर कि है जिसमें आप इस प्राइस डिफरेंस को देख सकते हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों का रिएक्शन 'हेरा फेरी' के Baburao जैसा हो सकता है और आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि 'अरे देवा ये गड़बड़ है बाबा'। हालांकि ये पहली बार नहीं है समय-समय पर ऐसे कई मामला सामने आ चुके हैं जहां Android और iPhone पर इन ऐप परचेस में बड़ा प्राइस डिफरेंस देखने को मिला है।
शख्स ने X पर शेयर किया पूरा मामला
हाल ही में सुधीर नाम के शख्स ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'एक ही पिकअप पॉइंट, डेस्टिनेशन और समय लेकिन 2 अलग-अलग फोन पर 2 अलग-अलग प्राइस देखने को मिल रहे हैं। मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है क्योंकि मुझे अपनी बेटी के फोन की तुलना में अपने Uber पर हमेशा ज्यादा रेट मिलता है। इसलिए ज्यादातर टाइम, मैं अपनी बेटी से मेरा Uber बुक करने के लिए कहता हूं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?'
Same pickup point, destination & time but 2 different phones get 2 different rates. It happens with me as I always get higher rates on my Uber as compared to my daughter’s phone. So most of the time, I request her to book my Uber. Does this happen with you also? What is the hack? pic.twitter.com/bFqMT0zZpW
— SUDHIR (@seriousfunnyguy) December 23, 2024
उबर ने दिया ये जवाब
पोस्ट के वायरल होने के बाद, उबर ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि इन दो राइड्स में कई कारणों से कीमतें अलग-अलग दिख रही हैं। इन रिक्वेस्ट्स पर पिक-अप पॉइंट, ईटीए और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट अलग-अलग होते हैं, जिससे अलग-अलग किराए दिख रहे हैं। उबर राइडर फोन मेकर के बेस पर ट्रिप प्राइसिंग को पर्सनलाइज्ड नहीं करता है।" इसी पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने कहा कि “हां, मेरे साथ भी ऐसा होता है लेकिन कभी-कभी अंतर बहुत ज्यादा नहीं होता है, लेकिन ये 30-50 रुपये तक कई बार ज्यादा किराया दिखाता है।