OnePlus से लेकर Samsung तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 तगड़े Smartphone
Upcoming Smartphone April 2024: क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और मौजूदा कोई भी स्मार्टफोन आपको पसंद नहीं आ रहा है? तो फिर चिंता न करें। आपको बस कुछ और दिन इंतजार करना होगा, क्योंकि कई बड़े ब्रांड अगले कुछ दिनों में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं जबकि रियलमी आज भारत में एक और सस्ता फोन लॉन्च करेगा। इसी के साथ इस महीने मोटोरोला एज 50 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एम55 समेत कई फोन लॉन्च होंगे। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 12X
Realme आज भारत में Realme 12X को 12,000 रुपये के प्राइस पर लॉन्च कर सकता है। डिजाइन के मामले में ये डिवाइस काफी हद तक Realme 12+ जैसा होने वाला है। Realme 12X में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ SoC से लैस होगा और फोन में FHD Resolution और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोन लेटेस्ट Android 14 ओएस के साथ लॉन्च होगा।
Motorola Edge 50 Pro
मोटोरोला एज 50 प्रो कल यानी 3 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है और यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें जेनरेटिव AI फीचर्स मिलेंगे। डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ प्रीमियम डिजाइन ऑफर करेगा, जिसमें एक लेदर बैक पैनल, मेटल फ्रेम और एक Curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन में अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। Motorola Edge 50 Pro की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है।
The #MotorolaEdge50Pro takes your phone experience to level #IntelligenceMeetsArt. Stay Tuned to know what's new and exciting in the series.
Coming Soon @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and all leading retail stores. pic.twitter.com/2B8NK2KAH3— Motorola India (@motorolaindia) March 18, 2024
Samsung Galaxy M55
सैमसंग ने अमेजन के जरिए इस नए फोन के लॉन्च की घोषणा की है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे यह गैलेक्सी M सीरीज का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन बन जाएगा। भारत में इस फोन की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है।
Infinix Note 40 Pro+
Infinix Note 40 Pro+ इस महीने लॉन्च होने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन्स में से एक होने वाला है, जो मिड-टियर स्मार्टफोन होने के बावजूद वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 प्रोसेसर के साथ आएग। जिसमें 12 जीबी RAM और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। लीक्स के अनुसार इस फोन का प्राइस लगभग 25,000 रुपये होगा।
Infinix Note 40 Pro+ 5G global version box package includes:
- Screen protector
- Back cover
- 100W charger
- USB-C earphones
- USB-C to USB-C cableAlso in the image:
- MagPad magnetic wireless charger
-MagPower magnetic wireless charger + powerbank#Infinix… pic.twitter.com/6IkSBB1bOt— Anvin (@ZionsAnvin) March 29, 2024
Oneplus Nord 4
वनप्लस ने हाल ही में चीन में OnePlus Ace 3v की घोषणा की है और कंपनी जल्द ही अब वनप्लस नॉर्ड 3 का अपग्रेड स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 4 लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा होने की संभावना है और इसके कई स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद जताई जा रही है।