whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Upcoming Smartphones: रुको जरा सब्र करो...इस महीने होगी स्मार्टफोन्स की बारिश! iPhone 16 समेत आ रहे हैं ये फोन

Upcoming Smartphones in September 2024: अगस्त महीने की तरह इस महीने भी हमें कई स्मार्टफोन लॉन्च देखने को मिलने वाले हैं। नया फोन खरीदने का ये बेस्ट टाइम हो सकता है और जल्द ही फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी BBD सेल भी शुरू हो सकती है। इससे पहले चलिए जानें इस महीने कौन-कौन से फोन लॉन्च होंगे
08:23 AM Sep 01, 2024 IST | Sameer Saini
upcoming smartphones  रुको जरा सब्र करो   इस महीने होगी स्मार्टफोन्स की बारिश  iphone 16 समेत आ रहे हैं ये फोन

Upcoming Smartphones in September 2024: क्या आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो रुका जरा सब्र करो...क्योंकि इस महीने एप्पल समेत कई बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने दमदार फोन पेश करने वाली हैं। पिछले महीने जहां Google Pixel 9 सीरीज, Honor Magic 6 Pro, Vivo V40 सीरीज, Motorola Edge 50, Realme 13 5G सीरीज और iQOO Z9s सीरीज देखने को मिली।

सितंबर भी उतना ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि Apple ने अपना 'Glowtime' इवेंट शेड्यूल कर दिया है, जहां नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है। साथ ही, इस महीने Motorola Razr 50 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इनके अलावा, Redmi Note 14 सीरीज, Galaxy Z Fold 6 Slim और कई दमदार फोन लॉन्च होने की उम्मीद है।

Upcoming Smartphones in September 2024

आइए इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं...

iPhone 16 Series

Image

उम्मीद है कि Apple अपने 9 सितंबर के इवेंट में iPhone 16 सीरीज की घोषणा करेगा। इस लाइनअप में चार नए iPhone जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। सभी स्मार्टफोन में Apple इंटेलिजेंस फीचर होने की उम्मीद है। आप इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक यहां देख सकते हैं।

Motorola Razr 50

Image

Moto AI से लैस, Razr 50 भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होगा। इसमें Google का Gemini इंटीग्रेशन होगा। क्लैमशेल फोल्डेबल में वीगन लेदर डिजाइन, 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 32MP का सेल्फी शूटर और IPX8 सर्टिफिकेशन होने की पुष्टि की गई है। यह Razr 40 का ही अपग्रेड डिवाइस होगा।

ये भी पढ़ें : AI के साथ आया फ्यूचर का फोन, खरीदने से पहले जानें कितना दमदार

Redmi Note 14 सीरीज

Image

Xiaomi के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, कंपनी सितंबर में चीन में Redmi Note 14 सीरीज पेश कर सकती है। जिसमें Redmi Note 14 5G भी शामिल होगा जो 1.5K AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस हो सकता है। जबकि Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 और MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट पर चल सकते हैं। दोनों फोन में रिफ्रेश डिजाइन हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim/Special Edition

Image

सैमसंग इस महीने एक स्लिमर फोल्डेबल लॉन्च कर सकता है जिसे गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम या गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन के नाम से जाना जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्लिम वैरिएंट 25 सितंबर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें : हो गया फ्री में Netflix देखने का जुगाड़! Jio ने फिर दिया बड़ा तोहफा; फटाफट चेक करें

Realme Narzo 70 Turbo

Image

Narzo 70 टर्बो की माइक्रोसाइट realme.com और Amazon पर लाइव है, इसलिए उम्मीद है कि स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च होगा। फोन में मोटरस्पोर्ट डिजाइन होगा और यह गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन हो सकता है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो