होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Vi ने दिया बड़ा तोहफा! इन शहरों में eSIM सर्विस शुरू, देखें Activation का Step-by-Step पूरा प्रोसेस

Vi eSIM Activation Step-by-Step Process: क्या आप भी Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है कंपनी ने देश के कुछ हिस्सों में eSIM सर्विस को शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं आप इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं...
09:34 AM Mar 05, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Vi eSIM Activation Step-by-Step Process: स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है और लोग नॉर्मल सिम कार्ड की जगह eSIM का इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि फिजिकल सिम कार्ड की जगह वर्चुअल सिम कार्ड लेना काफी आसान हो गया है। वहीं अभी तक देश में सिर्फ दो ही कंपनियां ऐसी थी जो eSIM सर्विस ऑफर कर रही थी जिसमें Jio और Airtel शामिल है लेकिन कुछ वक्त पहले Vodafone Idea ने भी eSIM सर्विस पेश करना शुरू किया है। कंपनी ने अब कुछ शहरों में e-SIM सर्विस का विस्तार किया है।

Advertisement

VI ने मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपनी eSIM सर्विस की घोषणा की है। अगर आप भी वीआई यूजर हैं तो eSIM सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच पर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Vi के अनुसार, eSIM फास्ट कनेक्टिविटी के लिए बेस्ट है। पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स अब अपने डिवाइस पर eSIM सुविधा के माध्यम से सेवाओं का मजा ले सकते हैं। साथ ही कंपनी ने यूजर्स के लिए eSIM पर स्विच करने का एक Step-by-Step प्रोसेस भी शेयर किया है। आइये देखें Activation का पूरा प्रोसेस...

ये भी पढ़ें : सिर्फ 15 हजार में 108MP कैमरा वाले फोन, Reel Creators के लिए 4 बेस्ट ऑप्शंस

Advertisement

Vi eSIM Activation Step-by-Step प्रोसेस

ये भी पढ़ें : Flip Phone खरीदने का तगड़ा मौका! मिल रहा है 52% तक Discount

इन डिवाइस में यूज कर सकते हैं eSIM

eSIM 30 मिनट के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा। वहीं नए ग्राहक नया कनेक्शन लेने के लिए आईडी प्रूफ के साथ वीआई स्टोर पर जा सकते हैं। यह eSIM Service iPhone XR और उससे ऊपर के iPhones के लिए उपलब्ध है। जहां तक सैमसंग का सवाल है, गैलेक्सी जेड फ्लिप, जेड फोल्ड, नोट 20 अल्ट्रा, नोट 20 और गैलेक्सी एस21 और बाद के डिवाइस eSIM को सपोर्ट करते हैं। इनके अलावा, eSIM-रेडी मोटोरोला रेजर, मोटो एज 40, Pixel 3 और बाद के वर्जन, Vivo X90 Pro, Nokia G60 और Nokia X30 में भी यूज किया जा सकता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
eSIMhow to activate esim
Advertisement
Advertisement