whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vi के इन 'छोटू प्लान्स' ने तो Jio और Airtel को भी रुला दिया, कीमत 150 रुपये से कम

VI Prepaid Plans: अगर आप भी सिर्फ अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए छोटा और जबरदस्त बेनिफिट्स वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो Vi आपके लिए दो नए खास प्लान्स लाया है। चलिए इनके बारे में जानें...
12:22 PM Dec 29, 2024 IST | Sameer Saini
vi के इन  छोटू प्लान्स  ने तो jio और airtel को भी रुला दिया  कीमत 150 रुपये से कम

VI Prepaid Plans Under 150 Rupees: वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने हाल ही में दो नए बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। 150 रुपये से कम कीमत वाले ये प्लान फिलहाल चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध हैं और ये उन ग्राहकों के लिए हैं जो बहुत कम कॉलिंग करते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। ये दो नए प्लान्स सीधे Jio और Airtel को टक्कर दे रहे हैं। जियो का SIM एक्टिव रखने के लिए डेटा प्लान की कीमत 189 रुपये है। जबकि एयरटेल के प्लान का प्राइस 121 रुपये है लेकिन इसमें कोई कॉलिंग की सुविधा नहीं है। चलिए इन प्लान्स पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

128 रुपये का प्लान

दो नए प्लान में से सबसे सस्ता प्लान 128 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी 18 दिनों की है। यह 100MB डेटा के साथ आता है, जो कि अगर आप ज्यादातर वाई-फाई से जुड़े रहते हैं तो काफी है और इसमें 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट मिलते हैं जिनका इस्तेमाल रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किया जा सकता है। हालांकि, सभी लोकल और नेशनल कॉल के लिए आपको 2.5 पैसे प्रति सेकंड देने होंगे और इस प्लान में आप SMS नहीं भेज सकते।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स

Advertisement

138 रुपये का प्लान

दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 138 रुपये है, जिसमें आपको 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी ऊपर बताए गए प्लान की तरह ही आपको रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट और 100MB मोबाइल डेटा मिलता है। साथ ही, सभी लोकल और नेशनल कॉल के लिए आपको 2.5 पैसे प्रति सेकंड देने होंगे और आप कोई भी SMS नहीं भेज सकते।

Advertisement

इन दोनों प्लान्स में आप Vi नेटवर्क पर रात में 10 मिनट तक फ्री कॉल कर सकते हैं, लेकिन यह अन्य नेटवर्क या दिन के समय की कॉलिंग के लिए वैलिड नहीं है। इसके लिए अलग रिचार्ज लेना होगा। अगर आपको VI में अनलिमिटेड कॉलिंग चाहिए तो कम से कम 199 रुपये खर्च करने होंगे।

सिर्फ इन क्षेत्रों में उपलब्ध हैं नए प्लान्स

कंपनी के मुताबिक, नए 128 रुपये और 138 रुपये के प्लान फिलहाल सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं और ये महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, चेन्नई, केरल और कोलकाता जैसे सर्किल तक ही सीमित हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने यूजर्स के लिए कई नए “सुपर हीरो” प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे जो बहुत ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए हैं, जिसमें सुबह 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड मोबाइल डेटा मिल रहा है। नेटवर्क ऑपरेटर ने ऑफिशियल तौर पर यह भी कंफर्म किया है कि वह चुनिंदा सर्किल में 5G सर्विस शुरू कर रहा है, लेकिन ये कहां उपलब्ध है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो