50MP कैमरे वाला ये फोन आज मिलेगा और भी सस्ता! जल्दी जानें Deals एंड Offers
Vivo T3 5G Best Deals and Offers: Vivo ने हाल ही T3 5G स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी ने ये डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, IP54 रेटिंग और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन नथिंग फोन (2a), सैमसंग गैलेक्सी A34 5G, Realme 12 Pro, Poco X6 Pro, iQOO Z7 Pro जैसे कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। यह स्मार्टफोन भारत में आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है।
Vivo T3 5G की भारत में कीमत
Vivo T3 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें एक वेरिएंट 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है जबकि 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक कार्ड से खरीदने पर एक्स्ट्रा 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि एक्सचेंज बोनस के साथ तो आप एक्स्ट्रा 2,000 रुपये बचा सकते हैं।
🚀 Sale Live Today at 12 PM ⏰
Vivo T3 5G (Crystal Flake, 128 GB) (8 GB RAM)
at Rs.17,999 💥 (Effectively)
🌟 Rs.2000 Off with HDFC / SBI Credit & Debit Cards
Link: https://t.co/a2erqTWuwt pic.twitter.com/qUmlLtwrcF
— Best Deals in INDIA (@BestDealsinIND) March 27, 2024
ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली
Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo T3 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे 1 टीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14-बेस्ड फनटचओएस 14 पर रन करता है।
Vivo T3 5G के कैमरा फीचर्स
कैमरे कि बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है। फोन में सामने कि तरफ 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
बैटरी भी है जबरदस्त
बैटरी के मामले में भी ये फोन काफी जबरदस्त है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में IP54 रेटिंग के साथ इन-डिस्प्ले सेंसर मिलता है।