whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

44W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा वाला Vivo का तगड़ा फोन आज होगा लॉन्च, देखें कीमत

Vivo T3 Launch Price and Features: क्या आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक तगड़ा फोन ढूंढ रहे हैं तो बता दें आज भारत में वीवो अपना शानदार फोन लॉन्च करने जा रहा है। फोन के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
07:00 AM Mar 21, 2024 IST | Sameer Saini
44w फास्ट चार्जिंग  50mp कैमरा वाला vivo का तगड़ा फोन आज होगा लॉन्च  देखें कीमत

Vivo T3 Launch Price and Features: Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का ये नया फोन वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो और इस महीने पेश किए गए वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो के बाद मार्केट में दस्तक देगा। बता दें कि वीवो एक्स-सीरीज कंपनी की प्रीमियम लाइनअप है, और वीवो वी सीरीज मिड-रेंज में आती है, वीवो टी-सीरीज कंपनी की किफायती सीरीज में से एक है। Vivo T3 भारत में आज यानी 21 मार्च को पेश किया जाएगा, इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

कहां से खरीद सकते हैं Vivo T3?

वीवो टी3 लॉन्च वर्चुअली आयोजित होगा। इसे आप वीवो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। लॉन्च इवेंट से पहले, वीवो टी3 स्मार्टफोन के प्रोसेसर से जुड़े डिटेल्स सामने आ गए हैं। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर मिलने वाला है।

Vivo T3 के कुछ खास फीचर्स

प्रोसेसर के अलावा, कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर के जरिए से वीवो टी3 के कई अन्य फीचर्स भी सामने आ गए हैं। फोन क्रिस्टल फ्लेक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें पीछे की तरफ क्रिस्टल-कट पैटर्न के साथ वाइट और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन मिलेगा। टीजर से यह भी साफ हो गया है कि वीवो टी3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

मिलेगा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए टर्बो चार्ज टेक्नोलॉजी मिलेगी। हालांकि, टीजर में चार्जिंग स्पीड को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसमें भी 44W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

कर सकेंगे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर Vivo T3 की लिस्टिंग से यह भी कंफर्म हो गया है कि Vivo T3 में Sony IMX 882 OIS सेंसर होगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50-मेगापिक्सल का होगा। इससे यह भी पता चलता है कि फोन का कैमरा OIS के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

कितनी होगी Vivo T3 की कीमत?

खास बात यह है कि वीवो टी3 की कीमत वीवो टी2 जितनी ही होने का दावा किया जा रहा है जिसे पिछले साल 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। साथ ही फोन में 8 जीबी RAM और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।

Vivo T3 के कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो, Vivo T3 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और एक और लेंस मिलेगा जिसकी अभी जानकारी नहीं है कि ये किस काम में आएगा लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक वाइड-एंगल लेंस होने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो