whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

5G के साथ AI वाला 50MP कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और कीमत सिर्फ 9,999 रुपये

Vivo T3 Lite 5G Price and Features: क्या आप भी 10 हजार रुपये के बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं? तो वीवो आपके लिए जबरदस्त सस्ता स्मार्टफोन लाया है। इसके फीचर्स इस प्राइस में काफी जबरदस्त हैं।
12:21 PM Jun 27, 2024 IST | Sameer Saini
5g के साथ ai वाला 50mp कैमरा  5 000mah की बैटरी और कीमत सिर्फ 9 999 रुपये

Vivo T3 Lite 5G Price and Features: वीवो ने आज भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Vivo T3 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के अनुसार, इसकी सेल  दोपहर 12 बजे से लाइव हो गई है। ये लॉन्च मार्च 2024 में अपने पिछले वीवो टी3 के रिलीज होने के बाद हुआ है। चूंकि ये डिवाइस एक लाइट मॉडल है तो इसलिए इसमें कुछ फीचर एक जैसे मिलते हैं।

Advertisement

लॉन्च से पहले भी वीवो ने अपने नए डिवाइस के बारे में काफी फीचर्स को टीज किया था। वीवो टी3 लाइट 5जी में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिलता है। वीवो ने यह भी घोषणा की है कि डिवाइस में इंटीग्रेटेड AI के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। वीवो टी3 लाइट एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। चलिए फोन के सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

Vivo T3 Lite 5G के फीचर्स

Display: वीवो टी3 लाइट 5जी में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलती है। अन्य बजट फोन की तरह, इसकी स्क्रीन में वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच देखने को मिलती है।

Advertisement

Processor: वीवो टी3 लाइट 5जी मीडियाटेक डीमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है। यह चिपसेट बजट सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo N65 और Realme C65 5G को भी पावर देता है।

Advertisement

Design: फ्लिपकार्ट पर मौजूद माइक्रोसाइट के अनुसार, डिवाइस मोटे बिल्ड के साथ बॉक्सी लुक में आता है। रियर पैनल पर, Vivo T3 Lite 5G में एक रेक्टेंगुलर आइलैंड पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। डिवाइस के टॉप पर स्पीकर उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : आ रहा है Motorola का सस्ता फोल्डेबल डिवाइस, लॉन्च से पहले जानें कीमत

Camera: Vivo T3 Lite 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। कंपनी ने डिवाइस में Sony कैमरे का यूज किया है जिसके साथ इंटीग्रेटेड AI पावर देखने को मिल रही है। स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी होगा। फ्रंट में, इसमें 8 मेगापिक्सल का एचडी सेल्फी कैमरा है।

Image

RAM और Storage: स्मार्टफोन में 4GB और 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इतना ही नहीं फोन में 6GB RAM एक्सपैंड फीचर भी मिलता है।

Battery: वीवो स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी है।

Price और Availability: स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन के बेस वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है जिसमें आपको 4GB प्लस 128GB स्टोरेज मिलती है। जबकि 6GB प्लस 128GB वाले मॉडल का प्राइस 10,999 रुपये है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो