क्यूट डिजाइन में आ रहा है Vivo का तगड़ा Smartphone, जानें लॉन्च डेट से लेकर सभी फीचर्स
Vivo V30e Launch Date Price and Features: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने घोषणा कर दी है कि जल्द ही ब्रांड V30 लाइनअप के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी Vivo V30e को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Vivo V30e को कंपनी भारत में 2 मई को लॉन्च करेगी। X पर आज कंपनी ने इस फोन का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फोन का बैक डिजाइन सामने आ गया है।
मिलेगा गोल कैमरा मॉड्यूल
V30e में पीछे की तरफ 'जेम कट डिजाइन' और ऑरा लाइट के साथ एक गोल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू में लॉन्च होगा। ब्रांड ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन के फ्रंट में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें ऑरा लाइट पोर्ट्रेट और स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट भी देखने को मिलेगा।
Elegance, personified. The all new vivo V30e with a unique Gem Cut Pattern. Launching 2nd May.
Know more https://t.co/d0AeOujg2q#vivoV30e #PROtrait #DesignPro #DelightEveryMoment #BeThePro pic.twitter.com/peMuF9agYg
— vivo India (@Vivo_India) April 20, 2024
ये भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता फोन, देखें कीमत
कैमरा और बैटरी होगी जबरदस्त
लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX882 पोर्ट्रेट सेंसर और 50MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। साथ ही डिवाइस में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशियल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस बीच V30e के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। चलिए इनके बारे में भी जानें...
Vivo V30e फीचर्स और कीमत
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट होने की उम्मीद है। डिवाइस Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट फनटच OS 14 पर चलेगा। साथ ही फोन में IP64 रेटिंग मिल सकती है। हैंडसेट दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB और एक रैम कॉन्फ़िगरेशन 8GB में पेश किया जा सकता है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।