whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

तहलका मचाने आ रहा है Vivo V40e, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक

Vivo V40e launch Price and Features: वीवो जल्द ही भारत में शानदार फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत काफी कम होगी लेकिन इसमें काफी दमदार फीचर्स मिलेंगे।
04:44 PM Sep 18, 2024 IST | Sameer Saini
तहलका मचाने आ रहा है vivo v40e  लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक

Vivo V40e launch Price and Features: वीवो जल्द ही भारत में V40e को लॉन्च करने जा रहा है, जिसे कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर टीज किया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया है। इस बीच, एक रिपोर्ट में स्मार्टफोन की RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ संभावित कीमत भी सामने आई है।

Advertisement

Vivo V40e को Vivo V30e का अपग्रेड मॉडल कहा जा रहा है। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने Vivo V40 Pro और Vivo V40 को पेश किया था अब इसी सीरीज में ये नया फोन आ रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Vivo V40e डिजाइन, कलर ऑप्शन

Vivo V40e के लिए एक ऑफिशियल माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जो बताती है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हैंडसेट को दो कलर मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में पेश किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो फोन एक वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा यूनिट और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Vivo V40 Pro और Vivo V40 हैंडसेट के जैसा लग रहा है।

Advertisement

Image

Advertisement

भारत में Vivo V40e की कीमत

Vivo V40e को सितंबर के अंत तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बीच, स्मार्टप्रिक्स की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि हैंडसेट को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट में पेश किया जाएगा। देश में इसकी कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Vivo V40e के फीचर्स

वीवो इंडिया की ऑफिशियल माइक्रोसाइट के अनुसार, V40e में 6.77-इंच का फुल-एचडी+ (2,392 x 1,080 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन होगा। फोन में AMOLED स्क्रीन 4,500nits की पीक ब्राइटनेस लेवल और 1,200nits का हाई ब्राइटनेस मोड होगा।

Image

Vivo V40e का कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर  

वीवो वी40ई में 5,500mAh की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा की बात करें तो वीवो वी40ई एक ऑरा लाइट यूनिट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वी40ई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Pager Blast in Lebanon: क्या है ये पेजर? जिसके फटने से गई कई लोगों की जान; हैक करना भी आसान?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो