whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैमरा सुपर से ऊपर...बैटरी लाजवाब, Vivo करने वाला है बड़ा धमाल; लॉन्च से पहले लीक हुए ये 3 फोन

Vivo X200 Series launch 8 Key Features: क्या आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो जल्द ही अपने तीन नए फोन पेश करने जा रहा है। चलिए इनके बारे में जानें...
11:14 AM Nov 17, 2024 IST | Sameer Saini
कैमरा सुपर से ऊपर   बैटरी लाजवाब  vivo करने वाला है बड़ा धमाल  लॉन्च से पहले लीक हुए ये 3 फोन

Vivo X200 Series launch 8 Key Features: हाल ही में चीन में लॉन्च हुई वीवो एक्स200 सीरीज जल्द ही भारत में आने वाली है, जिसकी संभावित लॉन्चिंग दिसंबर 2024 में होने की उम्मीद है। हालांकि वीवो ने अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल होने की उम्मीद है: एक रेगुलर मॉडल, एक प्रो मॉडल और एक मिनी वैरिएंट होगा। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट डिवाइस की घटती लोकप्रियता को देखते हुए मिनी वैरिएंट भारत में आएगा या नहीं।

Advertisement

Apple द्वारा मिनी वैरिएंट को बंद करना एक चेतावनी है। हालांकि, वीवो का एक्स200 मिनी 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ काफी बड़ा है। सैमसंग और गूगल जैसे ब्रांड के नक्शेकदम पर चलते हुए वीवो भारत में तीनों मॉडल पेश करने का फैसला कर सकता है, जो अपनी फ्लैगशिप सीरीज में कई ऑप्शन ऑफर करते हैं। हमें आने वाले हफ्तों में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले ही तीनों डिवाइस के खास फीचर्स सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Vivo X200 Series: 8 Key Features

Display
Vivo X200 में 6.67-इंच की 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होगी जो PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।

Advertisement

Image

Advertisement

Camera
स्टैंडर्ड X200 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा। यह सेटअप यूजर्स को एक अच्छा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा।

Battery
VivoX200 में 5,800mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य चीनी कंपनियों की तरह, Vivo भी रिटेल बॉक्स में चार्जर बंडल करेगा।'

Image

Refresh Rate
वीवो एक्स200 प्रो में स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही डिस्प्ले होगा, लेकिन इसमें कुछ सुधार किए गए हैं, जिसमें 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल और पतले 1.63mm बेजेल शामिल हैं।

Camera
वीवो एक्स200 प्रो मिनी में 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को बरकरार रखते हुए ज्यादा कॉम्पैक्ट 6.31-इंच का फ़्लैट डिस्प्ले होगा। प्रो वेरिएंट में 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर होगा, जबकि प्रो मिनी में 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा।

Image

ये भी पढ़ें : स्टूडेंट के इस सवाल पर भड़क गया Google AI चैटबॉट, बोला ‘तुम धरती पर बोझ हो, जाओ मर जाओ’

V3+ Imaging Chip
प्रो मॉडल वीवो के V3+ इमेजिंग चिप को सपोर्ट करेगा, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

Battery
वीवो एक्स200 प्रो और प्रो मिनी में क्रमश 6,000mAh और 5,800mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Processor
X200 सीरीज के सभी मॉडल्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट है, जो 3nm पर बनाया गया है। चिप में 3.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला कॉर्टेक्स-X925 परफॉर्मेंस कोर शामिल है, जो टॉप लेवल परफॉर्मेंस देगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो