Samsung के एक लाख वाले फोन की बोलती बंद करेंगे Vivo का ये दो स्मार्टफोन, लॉन्च डेट कंफर्म; देखें फीचर्स
Vivo X200 Series Launch Date and Features: वीवो जल्द ही भारत में वीवो X200 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप की लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है। ब्रांड भारत में दो मॉडल स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल 12 दिसंबर को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका मतलब है कि वीवो X200 इंडिया लॉन्च इवेंट अगले हफ्ते होने जा रहा है। लॉन्च के दिन की फोन की कीमत की जानकारी मिलेगी, लेकिन आपको फ्लैगशिप फोन के स्पेसिफिकेशन जानने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Vivo X200 प्रो की कीमत
ऐसा इसलिए क्योंकि डिवाइस चीन में उपलब्ध हैं। नए वीवो फोन अमेजन के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि प्रोडक्ट पहले से ही इस ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टेड है। अगर कंपनी पुरानी कीमत को बनाए रखती है तो वीवो X200 प्रो की कीमत 90,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। जो सैमसंग के सबसे महंगे SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G से सस्ता है जिसकी कीमत अभी 1,01,917 रुपये है। वहीं, वीवो X200 जो कि स्टैंडर्ड मॉडल है उसकी कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है। चलिए फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी जानें...
Vivo X200: फीचर्स
चीनी वीवो X200 मॉडल 6.67-इंच 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन से लैस है जिसमें PWM डिमिंग, HDR10 और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है। रेगुलर X200 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है। इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,800mAh की दमदार बैटरी भी है। वीवो भी स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर दे रहा है।
Vivo X200 Pro: स्पेसिफिकेशन
X200 सीरीज के दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होंगे, जो 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। चिप में कॉर्टेक्स-X925 परफॉर्मेंस कोर है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.6GHz है, जो टॉप लेवल परफॉर्मेंस का वादा करता है। Vivo X200 Pro में रेगुलर मॉडल की तुलना में 1 इंच बड़ी स्क्रीन है और इसमें कुछ सुधार भी हैं, जिसमें 120Hz तक की वैरिएबल रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल और पतले 1.63mm बेजल शामिल हैं। Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेगुलर मॉडल की तरह ही, आपको बॉक्स में चार्जर मिलेगा।
ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे
प्रो वैरिएंट क्यों है इतना खास?
प्रो वैरिएंट में नया 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO रियर टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। रियर कैमरा सेटअप में अन्य दो सेंसर 50-मेगापिक्सल का LYT-818 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसमें वीवो के वी3 इमेजिंग चिप का भी सपोर्ट दिया गया है, जो 4K एचडीआर सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60 एफपीएस पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।