whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

25 हजार से कम में लॉन्च हुआ Vivo का 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला पतला फोन, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Vivo Y200 Pro launch Price in India: वीवो ने 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला सेगमेंट का सबसे पतला फोन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस फोन का प्राइस भी 25 हजार से कम है। चलिए इसके बारे में जानें...
12:01 PM May 21, 2024 IST | Sameer Saini
25 हजार से कम में लॉन्च हुआ vivo का 3d कर्व्ड डिस्प्ले वाला पतला फोन  जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Vivo Y200 Pro launch Price in India: वीवो ने आज भारत में एक और फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार Vivo Y200 Pro को पेश किया है। Y200 सीरीज में कंपनी Vivo Y200 और Y200e पहले ही पेश कर चुकी है। Y200 Pro इस सीरीज का सबसे हाई वेरिएंट है और इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है। दूसरी तरफ Infinix GT 20 Pro 5G भी लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत Vivo फोन के लगभग समान है। हालांकि इंफीनिक्स गेमर्स के लिए एक बेस्ट फोन है। चलिए वीवो के नए फोन के बारे में जानते हैं...

मिलता है दमदार डिस्प्ले

वीवो Y200 Pro 5G के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी का कहना है कि ये फोन इस सेगमेंट का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के रियर डिजाइन में सिल्क स्टाइल ग्लास डिजाइन दिया गया है, जो एक प्रीमियम लुक और फील देता है। पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम भी है।

विवो Y200 प्रो 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC मिलता है, जो एक मिड-रेंज चिपसेट है। इस फोन में आप डेली यूज के काम और हल्के गेमिंग को आसानी से कर सकते हैं। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें अन्य स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहे हैं।

Vivo Y200 Pro के कैमरा फीचर्स

कैमरा की बात करें तो फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP का रियर कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP पोर्ट्रेट कैमरा, LED फ्लैश, ऑरा LED और सामने की तरफ f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।

Vivo Y200 Pro Price

विवो Y200 प्रो सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर में आता है और इसकी कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 24,999 रुपये है। यह आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक सहित अन्य का उपयोग करके स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक 2500 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं या हर दिन 45 रुपये देकर बिल्कुल नया Y200 प्रो 5G खरीद सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो