whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्व्ड डिस्प्ले, चकाचक कैमरा और बड़ी बैटरी... सस्ते में आ गया Vivo का नया 5G फोन

Vivo Y300 Plus launch Price: वीवो ने भारत में कर्व्ड डिस्प्ले, चकाचक कैमरा और बड़ी बैटरी वाला सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए इसके बारे में जानें
01:12 PM Oct 16, 2024 IST | Sameer Saini
कर्व्ड डिस्प्ले  चकाचक कैमरा और बड़ी बैटरी    सस्ते में आ गया vivo का नया 5g फोन

Vivo Y300 Plus launch Price: वीवो ने भारत में अपना एक और दमदार फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo Y300 Plus के नाम से पेश किया है। नया वीवो हैंडसेट IP54-रेटेड बिल्ड के साथ दो कलर में आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की 3D कर्व्ड स्क्रीन मिलती है और यह स्नैपड्रैगन 695 SoC पर चलता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वीवो वाई300 प्लस में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Advertisement

भारत में Vivo Y300 Plus की कीमत

Vivo Y300 Plus भारत में सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में आता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।

Vivo Y300 Plus के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y300 Plus आउट ऑफ दी बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है और इसमें 6.78-इंच का फुल-HD 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और साथ ही इसकी ब्राइटनेस लेवल 1,300nits है। यह 6nm Snapdragon 695 SoC पर चलता है, साथ ही इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन की RAM को 8GB तक बढ़ा सकते हैं, जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Advertisement

Vivo Y300 Plus

Advertisement

ये भी पढ़ें : YouTube में हुए 7 बड़े बदलाव, यूजर्स को मिलेगा नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस

Vivo Y300 Plus के कैमरा फीचर्स

कैमरा की बात करें तो Vivo Y300 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

44W फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

Vivo Y300 Plus के कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, Navic और OTG, Wi-Fi और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo Y सीरीज के ज्यादातर फोन की तरह, Vivo Y300 Plus में डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो