whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp ने शुरू की फेवरेट चैट फिल्टर की टेस्टिंग, यूजर्स को चैटिंग के लिए मिलेंगे धांसू फीचर्स

Whatsapp Chat Filter Testing Latest Update: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए चैट फिल्टर की सुविधा लेकर आया था। जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। यूजर्स को जल्द नए फीचर का लाभ मिल सकता है। व्हाट्सएप की ओर से समय-समय पर अपडेशन की जाती है। कुछ दिन पहले ऑडियो मैसेज को लेकर सुविधा दी गई थी।
10:27 PM May 31, 2024 IST | Parmod chaudhary
whatsapp ने शुरू की फेवरेट चैट फिल्टर की टेस्टिंग  यूजर्स को चैटिंग के लिए मिलेंगे धांसू फीचर्स
व्हाट्सएप का नया फीचर।

Users Chatting New Features Beta: व्हाट्सएप की ओर से एड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा में चैट फिल्टर की सुविधा दी गई है। इसकी टेस्टिंग का काम भी शुरू हो चुका है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप काफी समय से काम कर रहा था। यह नया फीचर यूजर्स को अपनी पसंदीदा चैट्स को जोड़ने और फिल्टर करने में मदद देगा। अभी इस सुविधा को डेवलप करने पर काम हो रहा है। लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन्हीं एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगी, जिन्होंने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया होगा। एक बार बीटा में शुरू होने के बाद यूजर्स इस सुविधा को देख और परख सकेंगे। विशेष तौर पर व्हाट्सएप अनरीड मैसेजेज और ग्रुप फिल्टर को लेकर काम कर रहा है। जिससे अपनी पसंदीदा चैट को आप सर्च कर सकेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Google News हुआ डाउन, न्यूज सेक्शन में सर्च करने पर नहीं दिख रहा कोई रिजल्ट, डिस्कवर भी बंद

सबसे पहले डब्ल्यूएबीटाइनफो ने एंड्रॉयड 2.24.12.7 यूजर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा पर नया फीचर देखा था। इसकी खासियत यह है कि ये यूजर्स को नया फिल्टर यूज करके उनको पसंदीदा चैट अलग करने का ऑप्शन देता है। जिन लोगों को दिन में अधिक संदेश मिलते हैं, उन लोगों को नियमित कॉन्टैक्ट्स को सर्च करने के लिए काफी संघर्ष करना होता था। यह फीचर उनके लिए काफी मददगार होगा। अभी चैट पिनिंग फीचर यूजर्स के लिए है। लेकिन यह सिर्फ 3 चैट्स को पिन करने में ही कारगर है। लेकिन अब फीचर का स्क्रीनशॉट भी आ गया है। जो 4 नए फिल्टर के साथ है।

Advertisement

वॉयस मैसेज की लिमिट भी व्हाट्सएप ने बढ़ाई

ऑल, अनरीड और ग्रुप फिल्टर का ऑप्शन जोड़ा गया है। अब चौथा फिल्टर जोड़ा गया है। जो अजीब ढंग से काम करता है। जिसमें क्लिक करके यूजर्स अपने हिसाब से चैट को हटा सकते हैं, एडिट कर सकते हैं। अभी यह फीचर बीटा में रोल आउट हो रहा है। जिसके कारण बीटा यूजर्स को देखने में आसानी नहीं होगी। लेकिन वे बाद में इस फीचर का लाभ ले सकेंगे। व्हाट्सएप ने हाल में अपनी वॉयस मैसेज की क्षमता एक मिनट की है। जो पहले कम थी। पहले सिर्फ 30 सेकेंड का मैसेज ही भेज सकते थे।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो